जेब में नहीं हो फूटी कौड़ी! फिर भी घर ला सकते हो OLA का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए ऑफर

अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने लिए आपके जेब में फूटी कौड़ी भी नहीं है, तब भी आप बिना पैसे दिए ओला का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम से घर ला सकते हैं. वैसे तो वर्तमान में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में कई विकल्प मौजूद है, लेकिन अधिकतर इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1 लाख रूपए से ज्यादा है. लेकिन ओला इलेक्ट्रिक के पोर्टफोलियो में ओला का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर S1x है, जो कि इस समय काफी डिमांड में है और लोग इसे खरीद भी रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि OLA S1x इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और मिलने वाले फीचर्स लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं.

OLA S1X Electric Scooter

ओला इलेक्ट्रिक के पोर्टफोलियो में सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर S1x है. यह 3 बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आता है. इसके 2kWh बैटरी पैक की कीमत सिर्फ 69,000 रुपए है, जो की ओला का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खास बात यह है कि यह किफायती होने के साथ-साथ बेहतरीन फीचर्स के साथ भी आता है. अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने को देख रहे हैं, तो ओला कंपनी खास ऑफर के तहत बिना किसी डाउन पेमेंट दिए ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को घर ला सकते हैं. इस स्कूटर को आप आसान EMI पर खरीद सकते हैं। 

जीरो डाउन पेमेंट के साथ लाये S1X 

अगर आपके पास इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए डाउन पेमेंट देने हेतु एक भी रुपया नहीं है, तब भी आप ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते हैं. ओला ने आपकी सहूलियत के लिए कई बैंक और फाइनेंस कंपनियों के साथ साझेदारी की हुई है, जो कि आपको जीरो डाउन पेमेंट पर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मौका देती है. इसके साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ आरटीओ और इंश्योरेंस से दूसरे अन्य खर्चे पर भी लोन दे रही है. इसके बाद आपके बिना एक भी रुपया खर्च किए यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल जाएगा.

आएगी 1,622 रुपए की मंथली क़िस्त

मान लेते हैं कि आपका ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹69,999 रुपए है और RTO और इंश्योरेंस जैसे अन्य खर्च 10,000 मान लेते हैं. इस तरह से आपको बैंक या फाइनेंस कंपनी द्वारा ₹80,000 का लोन मिलता है. यह लोन 8% ब्याज दर पर 5 साल के लिए दिया जाता है. जिसकी मंथली EMI 1,622 रूपए की बनती है. अगर आप हर महीने 1622 रुपए की किस्त चुकाने में सक्षम है, तो आपके लिए यह सही विकल्प है.

ओला के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

OLA का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर S1X 2kWh बैट्री पैक क्षमता के साथ आता है, जो की सिंगल चार्ज पर 95 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज देता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है, जो की 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड 4.1 सेकंड में पकड़ने में सक्षम है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6KW की हब मोटर जोड़ी है, जो की 3 ड्राइविंग मोड ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स के साथ चलती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को हम चार्ज से चार्ज करने पर 5 घंटे का समय लगता है.

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात कर तो इसमें फ्रंट में LED लाइट्स, 4.3 इंच LED IP, एक फिजिकल चाबी, क्रूज कंट्रोल, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, रियर डुअल शॉक्स, फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, साइड स्टैंड अलर्ट और रिवर्स मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Leave a Comment

Join WhatsApp!