Ather ने Ola की बढ़ा दी टेंशन! अब Ather के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिलेगी 8 साल बैटरी वारंटी

Ather Energy भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड है, यह ओला इलेक्ट्रिक का सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी है, जो कि भारत में अपने आधुनिक फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर, हाई परफार्मेंस और किफायति कीमत के लिए जाना जाता है. हाल ही में Ather Energy ने बड़ी घोषणा करते हुए ओला को सबसे बड़ी चिंता दे दी है.

Ather Energy ने शुरू की Eight70 वारंटी स्कीम

Ather Energy द्वारा हाल ही में एक नई वारंटी स्कीम की घोषणा की है, जिसे Eight70 नाम दिया है. इस स्कीम के तहत एथेर एनर्जी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राहकों को 3 साल की अतिरिक्त वारंटी का लाभ देगी. जिसके लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राहकों को प्रो पैक लेना पड़ेगा, जिनकी जीएसटी के साथ कीमत 4999 रुपए होगी.

यह भी पढ़े:- अब पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों से चलेगी Maruti Swift, देगी सबसे ज्यादा माइलेज

बता दे की कंपनी द्वारा पहले से ही अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 5 साल की वारंटी देती है. अगर आप इस वारंटी को बढ़ाना चाहते हैं तो आप Eight70 वारंटी स्कीम के तहत अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की वारंटी को 8 साल तक बढ़ा सकते हैं. कम्पनी द्वारा बताया गया है कि यह वारंटी स्कीम Ather 450 और Rizta ई-स्कूटर्स ग्राहकों को लिए ही मान्य होगी.  इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राहकों को 8 साल या 80,000 किमी, जो भी पहले हो, तक बैटरी वारंटी मिलेगी। 

बता दें कि Ather 450 की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 1.25 लाख रुपये से शुरू होती है। इस कीमत में S वेरिएंट आता है, जबकि X वेरिएंट की कीमत 1.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं, Ather Rizta की कीमत 1.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

यह भी पढ़े:- Bajaj Chetak 3202: बजाज ने लॉन्च किया Honda Activa Electric की बराबरी करने के लिए नया बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Comment