पेट्रोल और इलेक्ट्रिक से चलने वाली कारें इस समय भारत में काफी लोकप्रिय हो रही है. यही कारण है कि मारुति सुजुकी अब अपनी स्विफ्ट को हाइब्रिड के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. आपको बता दे कि अभी तक भारतीय बाजार में कुछ गिनी चुनी कारें ऐसी है जो की इलेक्ट्रिक और पेट्रोल दोनों के साथ आती है.
मारुति सुजुकी अपनी न्यू Swift हाइब्रिड को टेस्ट कर रही है. इस कार को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान भी स्पॉट किया गया है. यह सबसे ज्यादा माइलेज, दमदार इंजन और कई बेहतरीन फीचर्स के साथ ही लॉन्च होने वाली है और इस कार को काफी अच्छा रिस्पांस मिलने की संभावना भी है.
Maruti Swift hybrid
वर्तमान में मौजूद स्विफ्ट में मॉडल में 1.2 लीटर Z सीरीज पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाता है. हाल ही में मारुति सुजुकी द्वारा अपनी नई स्विफ्ट को लांच किया गया था. जिसमें कई बदलाव देखने को मिले थे. हालांकि अभी तक मारुति सुजुकी द्वारा आधिकारिक रूप से मारुति स्विफ्ट हाइब्रिड को लॉन्च करने की जानकारी नहीं दी है. जल्द ही भारतीय बाजार में मारुति स्विफ्ट हाइब्रिड नजर आने वाली है.
नई स्विफ्ट हाइब्रिड में कई आधुनिक फीचर्स मिलने की संभावना है. जिसमें 9 इंच की फ्री स्टैंडिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सेंटर कंसोल, एसी पैनल्स , नए केबिन आर्कमीज साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, और कई सारे हाइटेक फीचर्स मिलने की संभावना है.
पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का इंजन मिलेगा, जो की 80 bhp की पावर और 112 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा, वही इसमें 5 स्पीड मैनुअल और एमटी ट्रांसमिशन मिलेगा.
न्यू मारुति स्विफ्ट हाइब्रिड को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. हालांकि कैप्चर तस्वीरों में अधिक जानकारी नहीं मिल पा रही है, लेकिन कार के पीछे हाइब्रिड लोगो दिखाई दे रहा है. इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि मारुति सुजुकी हाइब्रिड का पर काम कर रही है और जल्द ही भारतीय बाजार में धमाकेदार एंट्री करने वाली है.