बाजार में मिल रहे इलेक्ट्रिक स्कूटर के विकल्प में से एक अच्छा विकल्प चुनना बेहद मुश्किल हो गया है. भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड को लेकर कंपनियां अपने नए-नए इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर रहे हैं. वर्तमान समय में कम कीमत से लेकर हाई परफार्मेंस वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है.
ग्राहक अपनी जरूरत एवं बजट के अनुसार अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का चुनाव कर सकते हैं. आज हम यहां पर आपके लिए एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आए हैं जिसकी कीमत 55000 से भी कम है और आम आदमी के लिए सबसे बेहतर विकल्प हो सकता है.
हम यहां पर आज Zelio Eeva इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं जो की दिखने में एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है और फीचर्स और रेंज के मामले में भी काफी दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है. चलिए जानते हैं इसके सभी डीटेल्स के बारे में.
कीमत के अनुसार मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स
अगर देखा जाए तो 55,000 की कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में ज्यादा फीचर्स नहीं मिलते हैं, लेकिन इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने भर-भर के फीचर्स दिया है, जिसमें सेंट्रल लॉक, एंटी थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, कीलेस ड्राइव, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, पुश बटन स्टार्ट, पार्किंग गियर, रिवर्स पार्किंग, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और डीआरएलएस जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
बैटरी और रेंज
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी बैटरी के बारे में बात करें तो इसमें 1.68 Kwh की लिथियम आयन बैट्री पैक का इस्तेमाल किया गया है,जो की एक बार फुल चार्ज में 60 से 120 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. वहीं इसमें एक बीएलडीसी तकनीकी पर आधारित ही इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ी गई है. बता दे कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 4 से 5 घंटे का समय लगता है.
कितनी है कीमत?
Zelio Eeva इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करें तो इसकी भारतीय बाजार में एक्स शोरूम कीमत 54,575 से शुरू होकर 57,475 तक जाती है. हालांकि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अलग-अलग बैटरी वेरिएंट के साथ आता है. आप अपनी जरूरत के अनुसार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के वेरिएंट का चुनाव कर सकते हैं.