अगर आपके पास इलेक्ट्रिक स्कूटर है तो भूलकर भी नहीं करें यह काम

बीते कुछ सालों में भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड काफी तेजी से बड़ी है. इसका एक मुख्य कारण यह भी है कि भारत में लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. जिससे यात्रा करने के लिए वाहनों का खर्च आम आदमी के जेब पर भारी पड़ रहा है. इस समय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट की मांग तेजी से बढ़ रही है. इलेक्ट्रिक स्कूटर पेट्रोल वाहनों के मुकाबले कम खर्चे में ज्यादा दूरी की यात्रा करने में सक्षम है. साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित है, इसीलिए भारत सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रही है.

हालांकि इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर कई घटनाएं भी इंटरनेट पर सामने आती रहती है. जिनमे इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटनाएं काफी देखी गई है और यह चिंता का विषय भी है. इस बढ़ती गर्मी के मौसम में सड़क पर चलते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने तथा चार्जिंग के समय इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटनाएं आम हो गई है. हाल ही में एक घटना भी सामने आई है जिसमें एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार्जिंग के समय आग लगी और बहुमंजिला इमारत को आग की चपेट में ले लिया, जिससे तीन लोगों की मौत हुई.

अब इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर सुरक्षा के सवाल उठने लगे हैं. हालांकि इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने के कई कारण हो सकते हैं. जैसे की बैटरी में प्रॉब्लम हो या फिर शॉर्ट सर्किट हो आदि. ऐसे में अगर आपके पास भी एक इलेक्ट्रिक व्हीकल है तो आपको नीचे दी गई कुछ खास बातों का विशेष ध्यान रखना जरूरी है. ताकि आप इलेक्ट्रिक व्हीकल में होने वाले हादसों से बच सके.

सही जगह कर पार्क

वर्तमान समय में देश में ज्यादातर हिस्सों में 45 डिग्री से ज्यादा तापमान पहुंच चुका है. ऐसे में गर्मी में इलेक्ट्रिक व्हीकल का सबसे ज्यादा ध्यान रखना आवश्यक है. अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को हमेशा खुले और ठंडे इलाके में पार्क करें. कभी भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को सीधे सूरज की रोशनी में खड़ी नहीं करें. ऐसा करने पर आपके इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और अन्य कॉम्पोनेंट्स सूरज की सीधी रोशनी से काफी ज्यादा गर्म हो जाते हैं, जिनमे आग लगने की सबसे ज्यादा संभावना बढ़ जाती है.

यात्रा के तुरंत बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्जिंग पर नहीं लगाये

कई लोग ऐसे होते हैं जो अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को यात्रा के तुरंत बाद ही चार्जिंग पर लगा देते हैं. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए काफी हानिकारक और खतरनाक साबित हो सकता है. क्योंकि यात्रा के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और अन्य कॉम्पोनेंट्स गर्म हो जाते हैं. ऐसी स्थिति में अगर आप राइड से लूटने ही तुरंत बाद चार्जिंग पर लगाते हैं, तो उसकी बैटरी और कॉम्पोनेंट्स और ज्यादा गर्म हो जाते हैं. ऐसी स्थिति में आपकी बैटरी जल्दी खराब होती है और कई संभावनाओं में ज्यादा गर्म होने की वजह से इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी आग पकड़ लेती है. इसलिए हमेशा ध्यान रखिए की राइड के 30 मिनट के बाद ही अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्जिंग पर लगाये.

ओरिजिनल चार्जिंग का करें इस्तेमाल

स्मार्टफोन की तरह ही हमेशा कंपनी द्वारा दिए जाने वाले ओरिजिनल चार्जर से ही अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज करें. कई बार ऐसा होता है कि आपका इलेक्ट्रिक स्कूटर का चार्जर खराब हो जाता है, तो ऐसे में कई लोग लोकल मार्केट से ही चार्जर लाकर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज करते हैं. ऐसी गलती कभी ना करें. हमारा सुझाव है कि अगर आपके इलेक्ट्रिक स्कूटर का चार्जर ढंग से काम नहीं कर रहा है या खराब हो गया है, तो सबसे पहले सर्विस सेंटर से सुझाव ले और जरूरत पड़े तो अपने चार्जर को रिप्लेस कराये.

ओवरचार्जिंग कभी ना करें

अगर आप एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के मालिक है, तो आप अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को ओवरचार्जिंग करने की गलती कभी भी भूल कर नहीं करनी है. ओवरचार्जिंग से बैटरी ज्यादा गर्म हो जाती है. ऐसी स्थिति में कई बार आग लगने का खतरा भी हो जाता है और आपके बैटरी की लाइफ भी कम होती है. ऐसे में ध्यान रखें कि आपकी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी 80% तक चार्ज होने पर चार्जिंग से हटा दे.

Leave a Comment

Join WhatsApp!