पुलिस दूर से पहचान कर काट रही ₹25,000 का चालान, आपके पास टू-व्हीलर्स है तो हो जाओ सतर्क!

भारत में ट्रैफिक नियमों को लगातार सख्त किया जा रहा है. समय-समय पर भारत सरकार द्वारा ट्रैफिक नियमों में बदलाव किया जा रहा है. ऐसे में अगर आपके पास भी टू व्हीलर या फोर व्हीलर वाहन है, तो आपको नए ट्रैफिक नियमों की जानकारी होनी चाहिए.

आजकल ट्रैफिक नियमों को लेकर पुलिस सख्त हो रही है. जो भी वाहन चालक ट्रैफिक नियमों को तोड़ते हुए दिखाई देता है, उन पर मोटा चालान काटा जा रहा है. साथ में ही ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल करने तथा सजा का प्रावधान भी इसमें शामिल है. इसलिए सड़क पर वहान ले जाते समय पहले से ही सतर्क हो जाए.

मॉडिफिकेशन वाहनों के हो रहे ₹25,000 का चालान

भारत में आजकल चलन हो गया है कि कोई भी टू व्हीलर या फोर व्हीलर लेने के तुरंत बाद उसमें मोडिफिकेशन करवाते हैं. ताकि वहान अलग डिजाइन और अलग लुक में दिख सके. लेकिन इस पर भी सरकार ने नया कानून बनाया है. अगर आप अपने वाहन में मोडिफिकेशन करवाते हैं, तो सबसे पहले क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय से अनुमति लेनी होगी और आप उन्हें पार्ट्स में मोडिफिकेशन करवा सकते हैं जो की आटोमोटिव रिसर्च अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा अप्रूव्ड होते हैं. अगर आप अपने वाहन में गलत तरीके से मोडिफिकेशन करवाते हैं और पुलिस द्वारा पकड़े जाते हैं तो आपका ₹25000 तक का चालान कट सकता है.

यहां पर हम मोडिफिकेशन की तीन कंडीशन बता रहे हैं, अगर आप इस तरह से अपने बाइक या वाहन को मॉडिफाई करवाते हैं तो आपको तगड़ा चालान भरना पड़ सकता है-

साइलेंसर मोडिफिकेशन

अक्सर आपने देखा होगा कि कई मोटरसाइकिल में ज्यादा आवाज करने वाले साइलेंसर लोग लगाना पसंद करते हैं. जैसा कि आपने रॉयल एनफील्ड बुलेट में देखा होगा कि उसका साइलेंसर कितना ज्यादा आवाज करता है और लोगों में यही क्रेज ज्यादा दिख रहा है. अगर आप भी अपनी मोटरसाइकिल में ऐसे साइलेंसर लगवाते हैं, जो की समय सड़क पर चलते समय ज्यादा आवाज करते हैं या पटाखे की तरह बोलते हैं, तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए. क्योंकि पुलिस आपको पड़कर तगड़ा चालान कर सकती है.

नंबर प्लेट से छेड़छाड़

सड़कों पर ऐसा देखा गया है कि कई गाड़ियों में फैंसी नंबर प्लेट लगाए रखते हैं. लेकिन यह कानून के मुताबिक नहीं है. अगर आप ऐसे फैंसी नंबर प्लेट लगते हैं तो आपको भारी जुर्माना का सामना करना पड़ सकता है. आपकी गाड़ी पर नंबर प्लेट ऐसी होनी चाहिए जिसमें सभी डिजिट साफ-साफ दिखाई दे और आरटीओ द्वारा सर्टिफाइड नंबर प्लेट का ही इस्तेमाल करें.

ट्रैफिक नियम में यह साफ तौर पर विस्तृत किया गया है की मोटरसाइकिल स्कूटर और गाड़ियों में मॉडिफिकेशन करना गैर कानूनी होता है. अगर पुलिस द्वारा मॉडिफाइड मोटरसाइकिल को पकड़ लिया जाता है तो उसका चालान जरूर होता है. इसके अलावा आपकी बाइक और स्कूटर को पुलिस द्वारा जप्त भी किया जा सकता है.

Leave a Comment