Revolt RV400 BRZ : भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ-साथ इलेक्ट्रिक बाइक भी तेजी से पॉपुलर हो रही है. और हम Electric Bike सेगमेंट की बात करते है तो सबसे पहले रिवोल्ट मोटर्स कम्पनी का नाम आता है. जोकि भारत में अपने इलेक्ट्रिक बाइक के लिए जानी जाती है. रिवॉल्ट मोटर्स भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक बाइक बेचने वाली कंपनी है.
रिवोल्ट मोटर्स ने कुछ महीना पहले भारत में Revolt RV400 का नया वेरिएंट BRZ (Revolt RV400 BRZ) लॉन्च किया था, जो की काफी ज्यादा एडवांस्ड फीचर्स और नए आकर्षक कलर ऑप्शन के साथ आती है.
यह पढ़े:- क़ीमत 80 हजार से कम, लॉन्च हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, रिमूवेबल बैटरी पैक के साथ मिलता है बहुत कुछ
Revolt RV400 BRZ : पावरट्रेन
Revolt RV400 BRZ इलेक्ट्रिक बाइक की पावरट्रेन की बात करे तो इसमें 72V 3.24 kWh की लीथियम आयन बैटरी दी गयी है, जो की एक बार फुल चार्ज में इको मोड में 150 किलोमीटर, नॉर्मल मोड में 100 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड में 80 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है. इसकी बैटरी को 3 घंटे में 0 से 75% तक चार्ज किया जा सकता है वही 4.5 घंटे में पूरा 100% चार्ज किया जा सकता है.
Revolt RV400 BRZ के फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात कर तो इसमें एक डिजिटल डिसप्ले दिया गया है, जो की स्पीड, बैटरी लेवल, रीडिंग मोड और टेंपरेचर का रियल टाइम इनफॉरमेशन चालक को देता है. इस इलेक्ट्रिक बाइक में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है. इस इलेक्ट्रिक बाइक में रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है, जो चलते समय बैटरी को चार्ज करने में काम आता है. जिससे बाइक की रेंज में थोड़ा सुधार होता है.
Revolt RV400 BRZ की कीमत
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक को 5 आकर्षित कलर में पेश किया है. लुनार ग्रीन, पैसिफिक ब्लू, डार्क सिल्वर, रेबेल रेड और कॉस्मिक ब्लू ऑप्शन मिलते है. वर्तमान में Revolt RV400 BRZ इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत ₹1,28,000 रूपए एक्स शोरूम है.