Honda Activa को धूल चटाने के लिए लॉन्च हुआ धांसू लुक वाला Yamaha Fascino S, एडवांस फीचर्स, कीमत भी कम

भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर आधुनिक तकनीकी के साथ विस्तार कर रहा है. खास तौर पर टू व्हीलर सेक्टर में पिछले कुछ सालों में काफी बड़ा बदलाव देखने को मिला है. जहां पर इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ-साथ पेट्रोल स्कूटर को भी नई आधुनिक तकनीकी के साथ पेश किया जा रहा है.

ऐसा ही किया है यामाहा मोटर इंडिया ने. यामाहा ने 10 जून 2024 को भारत में मशहूर होंडा एक्टिवा को टक्कर देने के लिए अपना नया स्कूटर  यामाहा फैसीनो एस (Yamaha Fascino S) लांच कर दिया है. इस स्कूटर को इसके एडवांस फीचर्स सबसे अलग बनाते हैं. इसलिए अगर आप भी एक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको यामाहा के इस नए स्कूटर के बारे में जानकारी लेनी चाहिए.

Fascino S का ‘आंसर बैक’ फंक्शन है ख़ास

Yamaha Fascino S स्कूटर में ‘आंसर बैक’ का फंक्शन इसे सबसे अलग बनाता है. ‘आंसर बैक’ फीचर की मदद से एक बटन दबाकर ड्राइवर आसानी से अपने स्कूटर का पता लगा सकते हैं। अगर कोई भी ग्राहक आंसर बैक बटन पर क्लिक करता है तो यह स्कूटर अपने दोनों  इंडिकेटर्स ब्लिंक करना शुरू कर देता है और 2 सेकंड के अंतराल के बाद हॉर्न भी बजाना शुरू कर देता है. इसके बाद चालक अपनी स्कूटर के लोकेशन का आसानी से पता लगा सकता है. इससे फीचर का इस्तेमाल ग्राहक मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से भी कर सकता है.

इस स्कूटर के अन्य फीचर्स की बात कर तो इसमें 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, इसमें फ्रंट में 12 इंच और पीछे 10 इंच के एलॉय व्हील दिए हैं. फ्रंट में टेलीस्कोप और पीछे मोनोशॉक सस्पेंस दिए हैं. ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक का कॉन्बिनेशन दिया गया है. इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक स्टार्ट और स्टॉप फंक्शन की सुविधा भी मिलती है. इसमें आप नॉर्मल मोड और ट्रैफिक मोड का इस्तेमाल अपनी जरूरतों के अनुसार ऐक्सेस कर सकते हैं।

पावर और परफॉर्मेंस

Yamaha Fascino S 2024 में एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड 125cc ब्लू कोर हाइब्रिड इंजन दिया गया है, जोकी 8.04bhp की पावर और 10.3Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. यह इंजन ‘साइलेंट स्टार्ट’ कैपेबल है और यूनिक ‘पावर असिस्ट’ परफॉर्मेंस ऑफर करता है।

Fascino S कीमत

Yamaha कंपनी ने यामाहा Fascino S को मैट रेड, मैट ब्लैक और डार्क मैट ब्लू कलर के साथ लॉन्च किया है, जिसमे मैट रेड और मैट ब्लैक कलर की कीमत 93,730 रूपए जबकि डार्क मैट ब्लू कलर को 94,530 के एक्स–शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है।

Leave a Comment

Join WhatsApp!