यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं है किसी से कम! 170Km के रेंज कम कीमत के साथ

भारत में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में आए दिन नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होते हैं, जो कि ग्राहकों की जरूरत को पूरा करते हैं. ऐसे ही हाल ही में  iVooMi Energy”  द्वारा एक नया धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है, जो की मार्केट में उपलब्ध किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर से कम नहीं है. यह बजट में आने वाला बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसकी बुकिंग 10 मई से शुरू कर दी गई है.

यह पढ़े:- OLA का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ महंगा, ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले जान लें नई कीमत

देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की लीडिंग कंपनी iVooMi Energy ने JeetX ZE नाम से नया और बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लॉन्च कर दिया है. बताया गया है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 18 महीना की कड़ी मेहनत, लगातार रिसर्च और 1 लाख किलोमीटर तक की रोड टेस्टिंग के बाद डेवलप किया गया प्रोडक्ट है. कीमत के अनुसार यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी रेंज और फीचर्स के मामले में अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर से कई ज्यादा अच्छा है. यदि आप भी एक बेहतरीन रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए यह विकल्प अच्छा हो सकता है.

IVoomi JeetX ZE Electric Scooter Feature

यह पढ़े:- 1 जून से बदल जाएंगे ट्रैफिक नियम, गाड़ी चालक हो जाएँ सावधान! 25,000 रुपये का सीधा लग सकता है फटका

IVoomi JeetX ZE Electric Scooter” की लंबाई 760 MM, सीट हाइट 770 MM और व्हीलबेस 1350 MM है। इसकी सीट काफी बड़ी है और इसमें लंबी दूरी तय करने वास्ते कंफर्ट और बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस का दावा किया गया है।  इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल टेको मीटरएकडिस्प्ले, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, यूएसबी चार्जिंगपोर्ट, एंटी थीम अलार्म, जो फेंसिंग, टर्न नेविगेशन सिस्टम, डिस्टेंस इंडिकेटर, चार्जर आउटपुट, पैसेंजर फुट्रेस्ट, जैसी सुविधाएं भी दी गयी है.

IVoomi JeetX ZE : बैटरी रेंज

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन बैटरी पैक वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें 2.1 kwh, 2.5 kwh और 3 Kwh  बैटरी विकल्प शामिल है. इस बैटरी पैक के साथ लगी इलेक्ट्रिक मोटर 7 किलोवाट का पिक पावर जेनरेट करती है. इसमें आपको रिमूवेबल बैटरी मिलती है, जिसे आप निकालकर घर पर भी चार्ज कर सकते हैं. कंपनी दावा करती है कि यह सिंगल चार्ज में 170KM की रेंज देने में सक्षम है. इसके अलावा बैटरी IP67 से लैस है, यानी स्कूटर अगर बारिश में भीग भी जाए तो बैटरी पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

यह पढ़े:- Activa की बादशाहत खत्म करेगा HONDA का नया स्कूटर, एक्टिवा से होगा ज्यादा पावरफुल और स्टाइलिश

क़ीमत

अभी सबसे बड़ा सवाल है यह उठता है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कितनी है. तो हम आपको बता दे की कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये और टॉप वैरियंट की शुरुआती कीमत 99,999 रखी है. कंपनी स्कूटर के चेसी, बैटरी और पेंट पर 5 साल की वारंटी दे रही है. ग्राहकों के पास इसे 8 कलर ऑप्शन में खरीदने का मौका मिलेगा, जो कि ग्रे, रेड, ग्रीन, रोज, गोल्ड, ब्लू, सिल्वर और ब्राउन कलर्स में हैं।

Leave a Comment