Bajaj की CNG बाइक का नाम आया सामने, 18 जून को इस नाम से आएगी दुनिया की पहली CNG बाइक, पेट्रोल खर्च की टेंशन खत्म!

भारत की ऑटोमोबाइल कंपनियां नए-नए आविष्कारों के साथ दुनिया में भारत का नाम कर रही है. भारत अब दुनिया की पहली सीएनजी बाइक लॉन्च करने जा रहा है. दरअसल बजाज ऑटो कंपनी 18 जून को दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल को लॉन्च करेगी. हाल ही में खबरें आई है कि कंपनी ने दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल का नाम ट्रेडमार्क करवाया है.

बता दे की Bajaj से नई सीएनजी मोटरसाइकिल के लिए “फाइटर-Fighter” एक नया नाम ट्रेडमार्क रजिस्टर्ड कराया है. यह 18 जून को लांच होने वाली CNG BIKE के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि अभी तक बजाज ऑटो कंपनी द्वारा सीएनजी बाइक का ऑफीशियली नाम का खुलासा नहीं किया है.

यह पढ़े:- लॉन्च हुआ Ampere Nexus E Scooter, मिलेंगे भर-भरकर फ़ीचर्स, सिंगल चार्ज पर दौड़ेगा 136km, कीमत OLA से है कम

बजाज ऑटो कंपनी द्वारा पिछले महीने ‘बजाज ब्रुजर’ के नाम से एक और ट्रेडमार्क रजिस्टर्ड कराया था. जो की कंपनी अपने सीएनजी मॉडल के लिए इस्तेमाल करने वाली है. हालांकि बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने यह तो कंफर्म कर दिया था कि 18 जून को दुनिया की पहली सीएनजी बाइक लॉन्च करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पेट्रोल की तुलना में सीएनजी बाइक की रनिंग कॉस्ट आधी होगी.

कैसी होगी बजाज CNG मोटरसाइकिल

बजाज की नई सीएनजी मोटरसाइकिल को टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखी जा चुकी है. बाइक में सीएनजी टैंक को सीट के नीचे दिया जा सकता है, जबकि पेट्रोल टैंक अपनी सामान्य स्थिति में होगा। सीएनजी से पेट्रोल और पेट्रोल से सीएनजी में बदलने के लिए डेडीकेटेड स्विच मिल सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो यह सीएनजी बाइक 1 किलो सीएनजी में 100 से 120 किलोमीटर का माइलेज देगी.

यह पढ़े:- गरीबों के बजट में आई यह सस्ती Electric Scooter, ऑफिस और घर के कामकाज के लिए सबसे उपयोगी

देश की पहली CNG Bike में सर्कुलर एलईडी हेडलाइट, छोटे साइड व्‍यू मिरर, कवर्ड सीएनजी टैंक, लंबी सिंगल सीट, हैंड गार्ड, अलॉय व्‍हील्‍स, फ्रंट डिस्‍क ब्रेक और डिजिटल स्‍पीडोमीटर जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

Leave a Comment

Join WhatsApp!