भारत में लॉन्च हुई 8 नए जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर, सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर भी शामिल, कीमत सिर्फ 40,000 से शुरू

पिछले कुछ महीनो में भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की जबरदस्त डिमांड देखने को मिल रही है. यही वजह है कि भारतीय बाजार में एक ही दिन में 8 नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हुए हैं. इन 8 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में भारत का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर भी मौजूद है, जो की हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक (OLA ELECTRIC) द्वारा लॉन्च किया गया है. इस लिस्ट में बजट में आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ-साथ हाई परफार्मेंस वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर भी मौजूद है, जिनकी कीमत ₹40,000 से लेकर 1.43 लाख रुपए तक जाती है.

इन 8 नई इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो इनमें ओला इलेक्ट्रिक, होंडा, रिवर और कोमाकी के इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल मौजूद है, जिसमें ओला इलेक्ट्रिक द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर वेरिएंट Gig, Gig+, S1 Z और S1 Z+ और होंडा के द्वारा लॉन्च किये गये ACTIVA E और QC 1, कोमाकी का MG प्रो लिथियम स्कूटर और रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर शमिल है.

1. ओला Gig

यह ओला इलेक्ट्रिक के पोर्टफोलियो में शामिल सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 39,999 रूपए रखी गई है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दमदार फ्रेम और बेहतरीन सेफ्टी के साथ आता है. जिसमें रिमूवेबल बैट्री पैक का इस्तेमाल किया गया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.5 kWh क्षमता वाली बैटरी दी गई है, जो की एक बार फुल चार्ज होने में पर 112 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है.

2. ओला Gig+

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.5 kWh क्षमता वाली दो रिमूवेबल बैट्री दी गई है, जो की सिंगल बैटरी में 81 किलोमीटर की रेंज और दोनों बैटरी को मिलाकर 157 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. वहीं इसमें 1.5 किलो वॉट पिक आउटपुट वाली हब मोटर जोड़ी गई है, जिसकी टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 49,999 रुपए है.

3. ओला S1 Z

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर वेरिएंट की कीमत ₹59,999 रुपए है, जोकी 1.5 kWh क्षमता वाले ड्यूल रिमूवेबल बैट्री पैक के साथ आता है. कंपनी के जानकारी के मुताबिक यह इलेक्ट्रिक स्कूटर वेरिएंट सिंगल बैटरी में 75 किलोमीटर की रेंज और दोनों बैटरी को मिलाकर 146 किलोमीटर की रेंज देगा. ये 4.8 सेकेंड में 0-40Km/h की स्पीड पकड़ने में सक्षम होगा.

4. ओला S1 Z+

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी ओला S1 Z जैसे ही स्पेसिफिकेशन मिलेंगे, लेकिन इसकी कीमत में बदलाव किया गया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 64,999 रखी गई है. हालांकि कंपनी ने अभी तक स्कूटर वेरिएंट में क्या-क्या बदलाव मिलेगा इसकी जानकारी नहीं दी है.

5. होंडा एक्टिवा ई

यह भारत की इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में होंडा कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की हाल ही में कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 1.5 kWh क्षमता वाली स्वैपेबल डु्अल बैटरी सेटअप मिलेगाm जो की एक बार फुल चार्ज होने पर 102 किलोमीटर की रेंज देगा. इसमें 6kW फिक्स मैग्नेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर जुड़ी गई है, जो कि इन दोनों बैटरियों को पावर देगी. यह इलेक्ट्रिक मोटर 22Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. वही 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड 7.3 सेकंड में पकड़ने में सक्षम होगी. फीचर्स की बात करें तो 7 इंच के टीएफटी स्क्रीन, नेवीगेशन जैसे फीचर्स मिलेंगे. हालांकि कंपनी द्वारा अभी तक इसकी कीमतों का ऐलान नहीं किया है. 1 जनवरी 2025 को होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत का खुलासा किया जाएगा.

6. होंडा QC1

होंडा के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में यह दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है, जो की फिक्स्ड बैट्री पैक के साथ आएगा. इसमें 1.5 kWh क्षमता वाली फिक्स्ड बैटरी दिया गया है, जो की सिंगल चार्ज में 80 किलोमीटर की रेंज देगा. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में इलेक्ट्रिक मोटर का पावर आउटपुट 1.2 kW (1.6 bhp) और 1.8 kW (2.4 bhp) है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच की टीएफटी स्क्रीन मिलेगी, जो की होंडा के मोबाइल एप्लीकेशन के साथ रियल टाइम कनेक्ट होगी.

7. कोमाकी MG प्रो लिथियम सीरीज

कोमाकी (Komaki) भारत में प्रसिद्ध इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी है, जिसने हाल ही में भारतीय मार्केट में कोमाकी MG प्रो लिथियम सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज में 3 वेरिएंट लॉन्च किया गया है. इस सीरीज में इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 59,999 है. जिसको लेकर कंपनी दावा करती है कि यह सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं, जैसे की पार्किंग एसिस्ट, क्रूज कंट्रोल, और रिवर्स एसिस्ट, वायरलेस कंट्रोल आदि.

8. रिवर इंडी

बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी रिवर ने अपने हाई परफार्मेंस वाले एवं दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडी का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1.43 लाख रुपए रखी गई है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्कूटरों का SUV भी कहा जाता है. यह नया अपडेटेड वर्जन सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में भर भर कर फीचर्स और काफी स्पेस दिया है. स्टोरेज स्पेस की बात करें तो इसमें 43 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज दिया गया है, वहीं 12 लीटर का ग्लव बॉक्स दिया गया है.

Leave a Comment