Ampere Nexus Electric Scooter: भारत की उभरती हुई इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी Ampere ने हाल ही में अपना प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है. कंपनी ने इंडियन मार्केट में Nexus के नाम से एक और प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने पोर्टफोलियो में जोड़ लिया है. कंपनी द्वारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू कर दी गई है. अगर आप भी एक बजट में आने वाला अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे हैं, तो आप एक नज़र Ampere Nexus E Scooter पर डाल लीजिये.
हाल ही में लॉन्च हुआ Ampere Nexus Electric Scooter सभी मामलों में सबसे बेहतर है चाहे वह फीचर्स हो, आकर्षक डिजाइन हो, मजबूती हो, अधिकतम रेंज और बजट फ्रेंडली कीमत हो. कंपनी ने इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर को सबसे बेहतर बनाया है.
Ampere Nexus E Scooter फ़ीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में प्रीमियम डिजाइन और बेहतरीन रेंज के साथ आधुनिक तकनीकी पर आधारित नए फीचर्स दिए हैं, जो कि चालक की सुरक्षा और सुविधाओं का पूरा ध्यान रखते हैं. इसमें 7.0 इंच की टचस्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन की सुविधा दी गई है. हिल होल्ड, एलईडी लाइटिंग और पांच राइडिंग मोड शामिल हैं।
LFP बटरी का किया गया उपयोग
इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में उपलब्ध सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम आयन बैट्री पैक का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन Nexus E Scooter स्कूटर में Lithium iron phosphate battery का इस्तेमाल किया गया है, जो की लिथियम आयन बैट्री से काफी ज्यादा ड्यूरेबल है. LFP बैटरी ज्यादा रेंज देने के साथ-साथ ज्यादा समय तक चलती है.
बैटरी पैक और रेंज
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3kWh क्षमता वाली ip67 रेटेड LFP बैटरी पैक दिया है, जिसके साथ एक मिड माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ी गई है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 136 किलोमीटर की रेंज देता है, जिसकी टॉप स्पीड 93 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 3.3 घंटे का समय लगता है.
Ampere Nexus : कीमत क्या है ?
कंपनी ने नेक्सस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसके EX वेरिएंट की कीमत 1.10 लाख रुपये रखी गई है वहीं दूसरे वेरिएंट ST की एक्स शोरूम कीमत 1.20 लाख रुपये रखी गई है.