नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले ग्राहक अपनी जरूरत को जरूर ध्यान में रखें. अपनी जरूरत के अनुसार इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदे. अगर आपको रोजाना 50-90 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है, तो आपके लिए कम रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे बेस्ट विकल्प है. अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए यहां पर Hero की तरफ से आने वाला सबसे अच्छा और सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर घर के छोटे-मोटे काम करने और ऑफिस आने के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है.
यह पढ़े:- OLA का सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर देता है 195 KM की रेंज, 120km/H की टॉप स्पीड, कीमत मात्र इतनी
HERO कंपनी भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपनी बेहतरीन टू व्हीलर वाहनों के लिए जानी जाती है. और लोग कंपनी के प्रोडक्ट पर विश्वास और भरोसा भी जताते हैं. हालांकि भारत में पिछले कुछ सालों से इलेक्ट्रिक व्हीकल कि डिमांड बड़ी है. जिसके कारण पेट्रोल वाहनों की बिक्री में थोड़ी कमी देखने को मिली है. ऐसे में HERO ने इलेक्ट्रिक व्हीकल में बढ़ती डिमांड को देखते हुए इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एंट्री कर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में पेश कर रही है. धीरे-धीरे कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पोर्टफोलियो को बढ़ा रही है.
Hero Eddy इलेक्ट्रिक स्कूटर
हीरो इलेक्ट्रिक की तरफ से भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में पेश किए गए हीरो इलेक्ट्रिक एडी (Hero Electric Eddy) इलेक्ट्रिक स्कूटर आम आदमी के बजट में आने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो कि कई बेहतरीन फीचर्स और आकर्षक डिजाइन के साथ आता है. Hero Eddy इलेक्ट्रिक स्कूटर ऐसे ग्राहकों के लिए सबसे अच्छा विकल्प है, जो की एक विश्वसनीय कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं और रोजाना 50 से 90 किलोमीटर की यात्रा करते है.
नहीं होगी रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता
हीरो के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे खास बात यह है कि इसे चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है. इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रजिस्ट्रेशन की भी आवश्यकता नहीं होती है, जिसके कारण इसमें रजिस्ट्रेशन में लगने वाला खर्च कम हो जाता है. हीरो का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लो स्पीड कैटेगरी में आता है, जिसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बिना रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस के भी चलाया जा सकता है.
यह पढ़े:- 18 जून को Fighter नाम से लॉन्च होगी दुनिया की पहली CNG बाइक, 1 किलो सीएनजी में चलेगी इतने किलोमीटर
सिंगल चार्ज पर मिलती है 85 किलोमीटर की रेंज
हीरो कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 51.2V, 30Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है, जिसके साथ 250 वोट पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ी है, जो की बीएलडीसी तकनीकी पर आधारित है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर की दूरी तक चलाया जा सकता है. वहीं कंपनी दावा करती है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने में चार से पांच घंटे का चार्जिंग समय लगता है.
Hero Electric Eddy कीमत
हीरो एडी (Hero Eddy) इलेक्ट्रिक स्कूटर को 72000 रुपए कीमत में लॉन्च किया गया है. आप इसे ₹5000 के डाउन पेमेंट पर भी खरीद सकते हैं. इसके बाद आपको हर महीने ₹3000 की किस्त चुकानी पड़ेगी.