18 जून को Fighter नाम से लॉन्च होगी दुनिया की पहली CNG बाइक, 1 किलो सीएनजी में चलेगी इतने किलोमीटर

भारत की प्रमुख और विश्वसनीय ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ऑटो ने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में नया अविष्कार किया है. बजाज कंपनी द्वारा दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल तैयार कर ली गई है. जिसे कंपनी 18 जून 2024 को भारतीय मार्केट में पेश करेगी. सभी लोगों को इस सीएनजी मोटरसाइकिल लॉन्च होने का इंतजार है.

Fighter नाम से लॉन्च हो सकती है Bajaj की पहली सीएनजी बाइक

खबरों के मुताबिक 18 जून को लांच होने वाली बजाज की पहली CNG मोटरसाइकिल फाइटर-Fighter नाम से लॉन्च हो सकती है. बता दे की कंपनी ने हाल ही में फाइटर नाम से एक नया ट्रेडमार्क रजिस्टर्ड कराया है. बताया जा रहा है कि कंपनी यह नाम अपने आने वाले सीएनजी मॉडल के लिए इस्तेमाल करने वाली है. इसके अलावा कंपनी ने पिछले महीने ‘बजाज ब्रुजर’  नाम का भी ट्रेडमार्क रजिस्टर कराया है.

यह पढ़े:- OLA का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ महंगा, ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले जान लें नई कीमत

पेट्रोल की तुलना में चलने में आएगा आधा खर्चा

भारत में लगातार बढ़ती पेट्रोल की कीमतों को देखते हुए अधिकतर लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल पर शिफ्ट हो गए हैं. क्योंकि इलेक्ट्रिक व्हीकल पेट्रोल के मुकाबले सस्ता विकल्प नजर आ रहा है. लेकिन अब बजाज ने पेट्रोल के मुकाबले एक और सस्ता विकल्प भारतीय लोगों के लिए तैयार कर लिया है. बजाज ऑटो ने दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल तैयार कर ली है. बताया जा रहा है कि यह सीएनजी मोटरसाइकिल पेट्रोल मोटरसाइकिल के मुकाबले आधे खर्च में चलेगी. इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरह ही सीएनजी मोटरसाइकिल भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

बजाज CNG मोटरसाइकिल के कुछ खास बातें

बताया जा रहा है कि बजाज की नई सीएनजी मोटरसाइकिल में पेट्रोल और सीएनजी से चलने वाला इंजन दिया जाएगा, जो कि पेट्रोल और सीएनजी दोनों से ही चलने में सक्षम होगा. इस CNG मोटरसाइकिल में एक डेडीकेटेड स्विच दिया जाएगा, जो की यूजर को CNG से पेट्रोल और पेट्रोल से CNG में बदलने का काम करेगा. बताया जा रहा है कि सीएनजी टैंक को सीट के नीचे लगाया गया है वहीं पेट्रोल टैंक आपकी अपनी सामान्य स्थिति में होगा. माइलेज की बात करें तो सीएनजी मोटरसाइकिल 1 किलो सीएनजी में 100 से 120 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है.

Leave a Comment

Join WhatsApp!