लेनी है सस्ती कार, तो रुक जाओ! Alto का आ रहा है नया रूप, पहले से सस्ती और भी ज्यादा माइलेज के साथ

मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto)” भारत में बजट में आने वाली सबसे सस्ती एवं सबसे लोकप्रिय कार है, जोकि भारत के मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए कार लेने के सपने को पूरा करती है. अगर आप भी आने वाले समय में एक सस्ती कार लेने का विचार कर रहे हैं, तो थोड़ा रुक जाइए! क्योंकि Alto का दसवां जेनरेशन नई अपडेट एवं और भी ज्यादा माइलेज के साथ लांच होने वाला है. जो किफायती होने के साथ-साथ नए रूप में भी दिखाई दे सकती है.

New Alto में होगा यह सबसे बड़ा बदलाव

1979 में मारुति सुजुकी ऑल्टो को पहली जनरेशन के तौर पर लॉन्च किया गया था. इसके बाद इसमें कई जनरेशन को लाया गया और कई बड़े बदलाव देखने को मिले. समय के साथ-साथ एवं टेक्नोलॉजी के साथ मारुति सुजुकी अल्टो में बदलाव भी देखने को मिला. लेकिन इसमें सबसे बड़ा बदलाव अल्टो के वजन में भी देखने को मिला.

यह भी पढ़े:- अब Bajaj भी चलेगा OLA और Honda की राह पर! नई टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च होगा Bajaj का अनोखा इलेक्ट्रिक स्कूटर

मौजूदा मारुति सुजुकी ऑल्टो की बात करे तो यह 9वीं जनरेशन चल रही है, जो की 2021 में लॉन्च की गई थी. लेकिन अब ताजा खबरों के मुताबिक मारुति सुजुकी अब अल्टो को नए रूप के साथ 10वें जनरेशन को पेश करेगी.

खबरों के मुताबिक दसवीं जनरेशन की ऑल्टो मौजूदा मॉडल के मुकाबले वजन में 100 किग्रा कम की होगी. यह अब तक की सबसे हल्की ऑल्टो होगी. 100 किलोग्राम वजन कम करने के बाद 10वीं जेनरेशन ऑटो का वजन करीब 580 किलोग्राम के आस-पास रहेगा.

यह भी पढ़े:- Alto के पीछे भागना छोड़ दो! 37km के जबरदस्त माइलेज वाली कार मिल रही है आपके बजट में

नई ऑल्टो में कम से मिलेगा ज्यादा माइलेज

यह तो स्वाभाविक है कि अगर कार का वजन कम होता है तो उसके माइलेज में फर्क पड़ता है. यही कारण है कि नई आने वाली ऑल्टो कार का माइलेज ज्यादा होने वाला है. वर्तमान समय की बात करें तो मौजूदा आल्टो पेट्रोल का माइलेज 25.2 किलोमीटर प्रति लीटर है, जो की नई ऑल्टो में बढ़कर माइलेज 30 किलोमीटर प्रति लीटर हो सकता है.

यह भी पढ़े:- मार्केट में उथल-पुथल मचाने आ रही है TATA Nano से भी सस्ती Electric Car, क्यूट सी डिजाइन, शानदार रेंज के साथ

Leave a Comment