Maruti की ये कार माइलेज में है सबकी बाप! 32kmpl का माइलेज, 8 वेरिएंट्स, कीमत 4.26 लाख

मारुति सुजुकी भारत में न केवल सबसे सस्ती कारों के लिए जानी जाती है बल्कि यह भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी भी है. भारत के मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए कम्पनी की एंट्री लेवल हैचबैक कारों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है.और इन्ही में से एंट्री लेवल हैचबैक S-Presso का नया मॉडल भारत में लॉन्च किया गया है. जो की आकर्षक डिजाइन, ज्यादा माइलेज और किफायती कीमत में उपलब्ध है.

डिजाइन

भारत में यह हैचबैक कर काफी लोकप्रिय रही है . क्योंकि यह काफी आकर्षक डिजाइन के साथ आती है. इसमें बोल्ड फ्रंट ग्रिल, मसल्ड बोनट और ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है. कार की लंबाई 3565 मिमी, चौड़ाई 1520 मिमी और ऊंचाई 1567 मिमी है. इसका व्हीलबेस 2380 मिमी है

Suzuki S-Presso का दमदार इंजन

मारुति सुजुकी की लोकप्रिय हैचबैक कार S-Presso में 998 सीसी का K10C पेट्रोल इंजन मिलता है जोकी66 बीएचपी की पावर और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यह 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है.

CNG में भी उपलब्ध

भारत में पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण भारत में अब सीएनजी कारों को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं. पिछले कुछ महीनो में सीएनजी कारों की बिक्री में भी इजाफा हुआ है. यही कारण है कि कंपनियां अब सीएनजी वर्जन में भी लोकप्रिय कारों को लांच कर रही है. मारुति सुजुकी की Suzuki S-Presso भी सीएनजी वर्जन में उपलब्ध है.

माइलेज

अब माइलेज की बात कर तो यह पेट्रोल मैन्युअल वर्जन में 24.76 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. वहीं ऑटोमेटिक मैनुअल ट्रांसमिशन में 25.30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. वही सीएनजी वर्जन में यह कर 32.73 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.

मिलेगें बेहतरीन फीचर्स

इसमें मिलने वाले बेहतरीन फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स और पावरफुल एयर कंडीशनिंग मिलता है. सुरक्षा के लिए इसमें डुअल एयरबैग्स, एबीएस और ईबीडी मिलते हैं.

बजट में क़ीमत

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो कार की शुरुआती कीमत 4.26 लाख रुपए है. यह 8 वेरिएंट में उपलब्ध है. यह अपने सेगमेंट में सबसे किफायती कार है, जो की सबसे ज्यादा माइलेज और शानदार डिजाइन के साथ आती है.


Leave a Comment