इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ने एक तरफा दबदबा बनाया हुआ है. नई कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में पेश कर रही है. ऐसे में भारत में उभरती हुई इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी सिंपल एनर्जी ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में पेश किया है, जो की Simple Dot One इलेक्ट्रिक स्कूटर है. यह कंपनी के पोर्टफोलियो में दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर है.
Simple Dot One: वेरिएंट और कलर ऑप्शन
यह सिंपल एनर्जी कंपनी का दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसे कंपनी ने सिर्फ एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 6 कलर ऑप्शन में पेश किया है, जिसमे रेड, ब्रेजेन ब्लैक, ग्रेस व्हाइट, एज्योर ब्लू, लाइटएक्स और ब्रेज़ेनएक्स है।
बैटरी पैक और मोटर
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.7 kWh क्षमता वाली लिथियम आयन बैट्री पैक का इस्तेमाल किया है जिसके साथ 8.5 kW की इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ी है. यह 72 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट पैदा कर सकता है। इसके साथ 750W का हाइपर चार्जर तेजी से चार्ज करने के लिए मिलने वाला है।
राइडिंग रेंज और स्पीड
कंपनी दावा करती है की सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 151 किलोमीटर की रेंज प्राप्त की जा सकती है. यह रेंज सर्टिफाइड है. इसके अलावा इस स्कूटर की टॉप स्पीड 105 किलोमीटरकी है. वहीं कंपनी दावा करती है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.7 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ता में सक्षम है.
Simple Dot One: फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें 35 लीटर का अंदर सीट स्टोरेज दिया गया है, जिसमें आप सामान रखने के लिए उपयोग कर सकते हैं. वहीं इसमें कांबी ब्रेकिंग सिस्टम, टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जो की एप्लीकेशन से कनेक्ट होता है. फ्रंट में टेलीस्कोप सस्पेंशन और रियल में मोनोशॉक सिस्टम सस्पेंशन दिए गए हैं. ब्रेकिंग के लिए फ्रंट और बैक में डिस्क ब्रेक जोड़े गए हैं.
Simple Dot One कीमत
Simple Energy ने सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर (Simple Dot One) को शुरुआती कीमत 1,39,999 रुपये (एक्स-शोरूम बैंगलोर) पर लॉन्च किया था। लेकिन अब कंपनी ने इसकी कीमत को बढ़ाकर 1,40,499 रूपए कर दिया है. हालांकि शुरुआत में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कुछ ग्राहकों के लिए ₹1,00,000 रूपए भी रखी गई थी.