भारतीय बाजार में पेट्रोल टू व्हीलर के मुकाबले इलेक्ट्रिक टू व्हीलर काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं. और इन दोनों एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च हो रहे हैं. लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटर में सबसे बड़ी समस्या चार्जिंग की होती है. लंबे समय की चार्जिंग से लोग परेशान होते हैं. इसी समस्या को दूर करने के लिए इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब रिमूवेबल बैट्री पैक (Removable Battery Electric Scooters) का इस्तेमाल कर रही है. हाल ही में लॉन्च हुए सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनियां स्वैपबेल बैटरी का विकल्प दे रही है. चलिए जानते हैं कि भारतीय बाजार में उपलब्ध रिमूवेबल बैटरी वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर (Swappable Battery Scooters) कौन-कौन से हैं…
Hero Vida V1 और Hero Vida V2
हीरो मोटोकॉर्प का इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड Vida के इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में काफी पॉपुलर है. शुरुआत में Hero Vida V1 सीरीज के इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में काफी लोकप्रिय रहे. जिनमे रिमूवेबल बैटरी मिलती थी. लेकिन हाल में ब्रांड Vida ने Hero Vida V2 सीरीज को लॉन्च किया है, जिसमें तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर वेरिएंट मौजूद है. इस सीरीज में शामिल इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी रिमूवेबल बैटरी मिलती है, जिसे आप कहीं पर भी निकालकर आसानी से चार्ज कर सकते हैं. इसके अलावा आप चार्जिंग स्टेशन पर जाकर भी सिर्फ 1 मिनट में अपनी बैटरी को फुल चार्ज बैटरी से बदल सकते हैं.
Hero Vida V2 सीरीज में बेस वेरिएंट इलेक्ट्रिक स्कूटर VIDA V2 Lite में 2.2 kWh की Removable बैटरी मिलती है, जो की सिंगल चार्ज में 94 किलोमीटर की रेंज देती है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 69 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 4.2 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसमें 7 इंच की टीएफटी स्क्रीन दी गई है, जो की सुविधाओं के साथ आती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹96,000 रुपए रखी गई है.
Honda Activa E
होंडा ने लंबे इंतजार के बाद हाल ही में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होंडा एक्टिवा ई लॉन्च किया है, जो की रिमूवेबल बैट्री पैक के साथ आता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.5 kWh की 2 रिमूवेबल बैटरी दी गई है, जो की एक बार चार्ज होने पर 102 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी. वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है. हालांकि अभी तक कंपनी द्वारा कीमतों की घोषणा नहीं की गई है. एक जनवरी 2025 को Honda Activa E की कीमतों से पर्दा उठेगा, जिसकी डिलीवरी 2025 से शुरू होगी.
Ola S1 Z
ओला इलेक्ट्रिक कंपनी के पास भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने का रिकॉर्ड है और इसी रिकॉर्ड को बरकरार रखने के लिए हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक ने अपने चार नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है,जो कि अब तक के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर में से है. इन इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी रिमूवेबल बैटरी का इस्तेमाल किया है.
Ola S1 Z इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो इसमें 1.5kW की 2 रिमूवेबल बैटरी जोड़ी गई है. जो की सिंगल बैटरी में 75 किलोमीटर की रेंज और दोनों बैटरी को मिलाकर 146 किलोमीटर की रेंज देता है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसमें 3 किलोवाट पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ी गई है. ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपए एक्स शोरूम है.