हीरो मोटोकॉर्प के संस्थापक बृजमोहन लाल मुंजाल के 101 में जन्मदिन पर कार्बन फाइबर से बनी लिमिटेड एडिशन बाइक को हीरो मोटोकॉर्प के द्वारा लांच किया गया है, इस बाइक की केवल 100 यूनिट्स ही बनाई गई है जिसकी वजह से Hero Centennial बाइक एक लिमिटेड एडिशन बाइक बन जाती है,
हीरो की इस बाइक को केवल चुनिंदा लोग ही नीलामी के दौरान खरीद सकते हैं, हीरो की इस नई लिमिटेड एडिशन बाइक की डिलीवरी को सितंबर में शुरू कर दिया जाएगा, अगर आप इस लिमिटेड एडिशन बाइक को अपना बनाना चाहते हैं तो आईए जानते हैं क्या है इस बाइक को खरीदने की प्रक्रिया और इस बाइक की कुछ चुनिंदा बातें जो इसे लिमिटेड एडिशन बाइक बनाती हैं,
Hero Centennial बाइक
इस लिमिटेड एडिशन बाइक को हीरो के मशहूर Hero Karizma XMR बाइक के प्लेटफार्म पर बेस्ड है इस बाइक में आपको कार्बन फाइबर बॉडी वर्क देखने को मिलता है जिसे कॉम्पोनेंट्स और फीचर्स से सजाया गया है, इसमें आपको सिंगल सीट देखने को मिलती है, हीरो की इस बाइक में आपको फुली एडजेस्टेबल सस्पेंशन एक्रोफोबिक का कार्बन फाइबर एग्जास्ट मफलर दिया गया है,
इस बाइक का वजन भी अन्य बाइक्स के मुकाबले अधिक है इस लिमिटेड एंड एडिशन बाइक का वजन 158 किलोग्राम है जो की हीरो की करिज्मा से लगभग 5.5 किलोग्राम अधिक है. वही इस बाइक में कंपनी के द्वारा MRF के टायर्स का उपयोग किया गया है.
Hero Centennial Bike: कीमत
हीरो की यह बाइक केवल चुनिंदा लोगों के लिए ही बनाई गई है, इसलिए इस बाइक की कोई कीमत तय नहीं की गई है इस बाइक को नीलामी के द्वारा बेचा जाएगा, हीरो कंपनी से संबंध रखने वाले व्यक्ति जो भी इस बाइक को खरीदना चाहते हैं उनको नीलामी के द्वारा यह बाइक दी जाएगी, जिसकी केवल 100 यूनिट्स को ही हीरो के द्वारा तैयार किया जाएगा,
किन लोगों को मिलेगी बाइक
हीरो की इस लिमिटेड एडिशन Hero Centennial लिमिटेड एडिशन बाइक की केवल 100 यूनिट्स को ही बनाया और बेचा जाएगा इस लिमिटेड एडिशन बाइक को केवल हीरो के कर्मचारी, एसोसिएट्स बिजनेस पार्टनर और स्टेक होल्डर्स ही खरीद सकते हैं यानी कि अगर आप इनमें से नहीं है तो आप इस बाइक को नहीं खरीद सकते हीरो ने इस बाइक को आम जनता के लिए नहीं बनाया है यह बाइक हीरो की एक लिमिटेड एडिशन बाइक है जो कि केवल हीरो कंपनी से संबंध रखने वाले लोगों के लिए ही उपलब्ध है।