TVS Motor Company भारत में iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने के मामले में दूसरे नंबर पर आती है. लेकिन कंपनी ने हाल ही में iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में आई कुछ खराबी के कारण वापस बुलाया है. अगर आपने भी टीवीएस का आइक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा है, तो इस खबर को ध्यानपूर्वक पढ़ें.
दरअसल टीवीएस कंपनी ने 10 जुलाई 2023 और 29 सितंबर 2023 के बीच उत्पादित इलेक्ट्रिक स्कूटर यूनिट्स को वापस बुलाया है. इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी इंस्पेक्शन के लिए वापस बुला रही है. अगर आपने भी इस समय उत्पादक यूनिट की खरीदारी की है, तो आपको कंपनी द्वारा संपर्क किया जाएगा और आपके इलेक्ट्रिक स्कूटर का इंस्पेक्शन किया जाएगा.
TVS कंपनी द्वारा क्यों किया जा रहा है ऐसा
कुछ दिनों पहले TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें एक कस्टमर टीवीएस के सर्विस सेंटर पर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के टूटे फ्रेम/चेचिस को लेकर समस्या बता रहे थे, जिसमें कस्टमर वीडियो में शिकायत करते हुए बता रहे थे कि टीवीएस आइक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रेम बीच में से टूट जा रहे हैं. कस्टमर ने बताया कि मेरे इलेक्ट्रिक स्कूटर के अलावा सर्विस सेंटर पर 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर और है जिनके फ्रेम टूटे हुए हैं और सर्विस के लिए आए हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इसके बाद कंपनी एक्शन में आ गई.
किया जाएगा इलेक्ट्रिक स्कूटर के ब्रिज ट्यूब का इंस्पेक्शन
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद TVS ने iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की कुछ यूनिट्स को जांच के लिए वापस मंगवाने का फैसला किया है। कंपनी ने बताया कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ्रेम टूटने की शिकायत 10 जुलाई 2024 से 9 सितंबर 2022 के बीच उत्पादित यूनिट में आ रही है. जिनको कंपनी ग्राहकों से संपर्क कर टेस्टिंग के लिए बुला रही है. अगर टेस्टिंग के दौरान किसी भी तरह का सुधार की आवश्यकता होती है, तो कंपनी कस्टमर से किसी भी तरह का शुल्क वसूल नहीं करेगी.
हाल ही में तीन नए वेरिएंट किए थे लॉन्च
कंपनी ने आइक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर के पोर्टफोलियो में हाल ही में तीन नए वेरिएंट को जोड़ा था. जिसमें कंपनी का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर का विकल्प भी जोड़ा गया, जो की 94,999 रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. टीवीएस आइक्यूब का सबसे सस्ता वेरिएंट 2.2 kWh बैट्री पैक विकल्प के साथ आता है. वही iQube ST मॉडल में दो नए बैट्री पैक विकल्पों के साथ पेश किया गया था, जिसमें 3.4 kWh बैटरी और अब तक की सबसे बड़ी बैट्री पैक 5.1 kWh बैटरी विकल्प जोड़ा गया था.