बिना ड्राइविंग लाइसेंस के भी चला सकते है इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को, ट्रैफिक पुलिस नहीं काट पाएगी आपका चालान

Electric Scooters without License : मोटर व्हीकल एक्ट नियमों के अनुसार किसी भी वाहन को चलाने के लिए ड्राइवर के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना बेहद जरूरी है. अगर ड्राइविंग लाइसेंस (DL) के बिना ड्राइविंग करते हुए पकड़े जाते हैं, तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है. लेकिन मैं आपसे कहूं कि इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर भी मौजूद है, जिन्हें आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के भी भारतीय सड़कों पर दौड़ा सकते हैं.

कई बार ऐसा होता है कि आपके बच्चों को ट्यूशन स्कूल और कॉलेज जाने के लिए स्कूटर या बाइक की आवश्यकता होती है. लेकिन 18 साल की उम्र से पहले उनका ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनता है. ऐसे में अगर आप उन्हें दो पहिया वाहन चलाने की अनुमति देते हैं और ट्रैफिक पुलिस के हाथों पकड़े जाते हैं, तो वर्तमान के ट्रैफिक नियमों के अनुसार ₹25,000 का जुर्माना लग सकता है. साथ ही आपके बच्चे का 25 साल तक ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन पाएगा.

यह पढ़े:- गरीबों के बजट में आई यह सस्ती Electric Scooter, ऑफिस और घर के कामकाज के लिए सबसे उपयोगी

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है, जिनको चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होती है और यह मोटर व्हीकल एक्ट नियमों के पालना भी करते हैं.

इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए नहीं होती ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत

MORTH यानी मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे” के नियम के अनुसार जिन इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा होती है, उन इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होती है. अगर आपके इलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक की स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक है, तो आपको ट्रैफिक नियमों के अनुसार ड्राइविंग लाइसेंस रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता होगी. अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, तो हमने नीचे कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर के विकल्प दिए हैं जो कि आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के भी चला सकते हैं.

यह पढ़े:- Jio Electric Scooter की एंट्री से हिलेगा सारा इलेक्ट्रिक सेगमेंट, OLA, Ather और TVS के लिए मुशीबत, जानिए

1. Okinawa Lite And R30 Electric Scooter

Okinawa Lite And R30 Electric Scooter कंपनी के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिनकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है. कंपनी के यह दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 60 किलोमीटर की रेंज देते हैं. Okinawa Lite इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 69,093 रूपए है वही Okinawa R30 Electric Scooter कंपनी का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसकी कीमत 61,998 रूपए एक्स शोरूम है.

2. Gemopai Ryder Electric Scooter

लोगों द्वारा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी पसंद किया जा रहा है, क्योंकि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 90 से 120 किलोमीटर की रेंज देता है. इसमें आपको लिथियम आयन बैटरी मिलती है, जिसके साथ कंपनी 3 साल की वारंटी देती है. इसकी बैटरी को चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगता है. वहीं इसमें 250 वोट की इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ी गई है, जिसके टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है. Gemopai Ryder Electric Scooter के बेस वेरिएंट की कीमत 70,850/- है वहीं इसके टॉप वैरियंट की कीमत 84,302/- रुपए है.

3. Hero Electric Flash LX

हीरो भारत में काफी विश्वसनीय ब्रांड है, जो कि भारत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच रहा है. हीरो का Electric Flash LX इलेक्ट्रिक स्कूटर 54,640 रुपए एक्स शोरूम कीमत उपलब्ध है. हीरो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होती है, क्युकी इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है. Hero Electric Flash LX सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर की रेंज देता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को चार्ज होने में चार्ज से 4 से 5 घंटे का समय लगता है.

4. Ampere Reo Li Plus

Ampere की तरफ से आने वाला यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आकर्षित डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है. इसमें 1.3 kWh क्षमता वाली लिथियम आयन बैट्री पैक दी गई है, जो की सिंगल चार्ज में 70 किलोमीटर की रेंज देती है. इस बैटरी को चार्ज होने में 5 से 6 घंटे का समय लगता है. इस बैटरी को फुल चार्ज होने में 5 से 6 घंटे का समय लगता है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है, जिसके लिए ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खास बात यह है कि यह रिमूवेबल बैटरी के साथ आता है, जिसे आप निकलकर कहीं भी घर या ऑफिस में आसानी से चार्ज कर सकते हैं. Ampere Reo Li Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹59,900 रूपए है.

Leave a Comment

Join WhatsApp!