क़ीमत 80 हजार से कम, लॉन्च हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, रिमूवेबल बैटरी पैक के साथ मिलता है बहुत कुछ

हर दिन भारतीय मार्केट में नए-नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होते रहते हैं. इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता iVoomi ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर रिमूवेबल बैटरी पैक के साथ आता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 बैटरी पैक विकल्प 2.1 kWh, 2.5 kWh और 3 kWh मिलते है।

iVOOMi Energy ने JeetX ZE नाम से इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में पेश किया है. कंपनी का कहना है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 170 किलोमीटर की रेंज देती है.

कंपनी JeetX ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर कहना है कि इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को बनाने में कंपनी को 18 महीने का समय लगा है. वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1 लाख किलोमीटर से अधिक टेस्टिंग के दौरान भारतीय बाजार में पेश किया गया है. चलिए हम आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की विशेषताएं बताते हैं-

  • यह 3 रिमूवेबल बैटरी पैक 2.1 kWh, 2.5 kWh और 3 kWh के साथ आता है.

  • सिंगल चार्ज में यह 170 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है

  • प्लोरबोर्ड और बूट स्पेस में अधिक जगह

  • 8 कलर ऑप्शन (नार्डो ग्रे, इंपीरियल रेड, अर्बन ग्रीन, पर्ल रोज, प्रीमियम गोल्ड, सेरुलियन ब्लू, मॉर्निंग सिल्वर और शैडो ब्राउन)

  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

  • वास्तविक रेंज, बारी-बारी नेविगेशन, कॉल और एसएमएस अलर्ट, जियो-फेंसिंग 

  • चेसिस, बैटरी और पेंट पर 5 साल की वारंटी

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करें तो कंपनी ने iVOOMi JeetX ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 79,999 रुपए रखी है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू हो चुकी है. हालांकि कंपनी ने अभी तक डिलीवरी को लेकर कोई भी जानकारी साझा नहीं की है.

Leave a Comment