TATA Nano और Alto को छोड़ो! सस्ते में घर ले जाओ Bajaj की यह कार, 43 km का माइलेज

अगर आप भी अपनी फैमिली के लिए बजट में आने वाली कार खरीदना चाहते हैं लेकिन आपको भारतीय बाजार में कोई भी सस्ती कार नहीं मिल रही है, तो आज के इस लेख में हम आपके लिए बजाज के द्वारा लांच की गई सबसे सस्ती और ज्यादा माइलेज देने वाली कार के बारे में डिटेल में जानकारी देने वाले हैं.

अगर भारत में सबसे सस्ती कार की चर्चा करते हैं तो सबसे पहले टाटा नैनो और मारुति सुजुकी अल्टो का नाम आता है. लेकिन अब Bajaj Auto ने भारत में अपनी नई कार लॉन्च की है, जो कि पेट्रोल और सीएनजी दोनों में उपलब्ध है. यह चलाने में भी काफी सस्ती पड़ती है. इसका माइलेज सबसे ज्यादा है.

Bajaj Cheapest Car

बजाज ऑटो कंपनी द्वारा भारत के मध्यम वर्ग के परिवारों को टारगेट करते हुए अपनी नई चार पहिया कार लॉन्च की है. ताकि भारत के मिडिल क्लास परिवार अपने खुद की कार खरीदने का सपना पूरा कर सके. बजाज ने इस कर को फोर व्हीलर और थ्री व्हीलर के बीच की कैटेगरी में रखा है, जिसे कंपनी ने इसे क्वाड्रीसाइकिल नाम दिया है. यह एक स्मॉल साइज कार है जिसे आप कमर्शियल और पर्सनल भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

बजाज की यह कार कीमत में सस्ती होने के साथ-साथ चलने में भी कम खर्चीली है, क्योंकि इसका माइलेज सबसे ज्यादा है. अगर हम इस कार के माइलेज की बात करें तो यह सीएनजी में 43 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है , वहीं यह पेट्रोल में 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.

Bajaj Qute RE60 के इंजन पावर ट्रेन की बात कर तो इसमें 216.6 सीसी का 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है जो 13.1पीएस की पावर और 18.9nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यह 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है.

अब सभी के मन में सबसे बड़ा सवाल यह रहता है कि इस कार की कीमत क्या है? तो अभी Bajaj Qute RE60 कार की कीमत 3.61 लाख रुपए है। यह 20.6 लीटर का फ्यूल टैंक के साथ आती है.

Leave a Comment