Bajaj ने किया कमाल! न पेट्रोल..न इलेक्ट्रिक.. अब बजाज ने किया हाइड्रोजन से चलने वाली स्कूटर का आविष्कार

देश के प्रसिद्ध ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ऑटो पिछले कुछ दिनों से देश में सुर्खियों में है. बजाज नई-नई आविष्कारों के साथ दुनिया को चौंकाने वाला काम कर रही है. 18 जून को लांच होने वाली बजाज सीएनजी मोटरसाइकिल इन दिनों काफी चर्चाओं में है. यह दुनिया की पहली सीएनजी बाइक होने वाली है. इसी बीच बजाज कंपनी नई आविष्कार के साथ लोगों को हैरान करने वाले काम कर रही है. बजाज ने अपनी पहली सीएनजी मोटरसाइकिल के साथ ही हाइड्रोजन से चलने वाली स्कूटर की भी घोषणा कर दी है.

यह पढ़े:- OLA के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर में आया नया अपडेट, जुड़ गए कई नए फीचर्स, स्कूटर चलते समय खुद होगी चार्ज, ऐसे करे अपडेट!

कंपनी ने कहा है कि वह अपने सहयोगी चेतन टेक्नोलॉजी लिमिटेड के साथ एक नए फ्यूल सेगमेंट में संभावनाएं तलाश रही है. यानी कि बजाज ऑटो चेतन ब्रांड के अंतर्गत एक हाइड्रोजन पावर्ड व्हीकल पर काम कर रही है. आपको बता दे कि इस समय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हाइड्रोजन पावर्ड वाहनों की तकनीकी पर काम नहीं कर रही है. कंपनी का कहना है कि वह जल्द ही हाइड्रोजन से चलने वाहन बाजार में लॉन्च करेगी, जो कि ऐसा करने वाली बजाज ऑटो देश की पहली कंपनी होगी.

हालांकि अभी तक BAJAJ कंपनी की तरफ से हाइड्रोजन स्कूटर और बाइक की अधिक जानकारी नहीं दी गई है, की आने वाला बजाज का हाइड्रोजन वहान कैसा होगा. अभी देश के अंदर हाइड्रोजन से चलने वाले फोर-व्हीलर भी नहीं है, क्योंकि भारतीय बाजार में हाइड्रोजन आम नहीं है।

Leave a Comment

Join WhatsApp!