भारत में होंडा कंपनी अपने स्कूटर के लिए जानी जाती है. होंडा के लिए Honda Activa 6G स्कूटर गेमचेंजर साबित हुआ है. और यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर भी है. जून 2024 में होंडा कंपनी के एक्टिवा स्कूटर की कुल बिक्री 216352 यूनिट्स की हुई थी. इस अनुमान लगाया जा सकता है कि लोगों में होंडा एक्टिवा का कितना क्रेज है.
होंडा अपने स्कूटर में दमदार इंजन पावर और नई जनरेशन वाले आधुनिक तकनीकी पर आधारित फीचर्स देता है. होंडा के एक्टिवा स्कूटर की शुरुआती कीमत ₹76234 एक्स शोरूम से शुरू होती है.
48 Kmpl की जबरदस्त माइलेज
होंडा एक्टिवा 6G स्कूटर में 109.51 सीसी का दमदार इंजन मिलता है, जो की 7.73 bhp का पावर जेनरेट करता है. होंडा के इस स्कूटर के माइलेज की बात कर तो यह 48 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है, जोकि अपने सेगमेंट में सबसे अच्छा माइलेज है. यह एक हाई स्पीड स्कूटर है जिसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है.
Activa 6G | Key Highlights |
Engine Capacity | 109.51 cc |
Mileage | 48 kmpl |
Kerb Weight | 106 kg |
Fuel Tank Capacity | 5.3 litres |
Max Power | 7.73 bhp |
Top Speed | 85 kmph |
फीचर्स
इस स्कूटर में आपको बड़ी हेडलाइट और कंफर्टेबल हैंडल बार दिया गया है, जिसे आप लंबी दूरी की यात्रा चलाने में थकान महसूस नहीं होती है. इसमें आपको ड्रम ब्रेक के साथ कांबी ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, ताकि तेज रफ्तार में स्कूटर को कंट्रोल के साथ रोकने में मदद मिलती है.
होंडा एक्टिवा 6G में 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. इस स्कूटर का कुल वजन 106 किलोग्राम है, जो की महिलाओं के चलने के लिए काफी हल्का है. स्कूटर में 18 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज मिलता है। स्कूटर के आगे 12 इंच और रियर में 10 इंच के टायर साइज दिए गए हैं।