Komaki X One: Komaki कम्पनी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज के लिए काफी लोकप्रिय और प्रसिद्ध है. कंपनी के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी शुरुआती कीमत मात्र ₹35,000 है. जिस भी ग्राहक के इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए बजट में रुकावटें आ रही थी, वह इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने बजट में खरीद सकते हैं. भारत के मिडिल क्लास से परिवार वालों के लिए यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे अच्छा विकल्प है. चलिए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाली खूबियों के बारे में-
चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं
कोमकी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है. इसका मतलब यह है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बच्चे, बुजुर्ग, युवा सभी आसानी से भारतीय सड़कों पर चला सकते हैं. क्योंकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए रजिस्ट्रेशन की भी आवश्यकता नहीं होती है.
सिंगल चार्ज में 55 किलोमीटर से ज्यादा मिलेगी रेंज
किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत उसकी बैटरी पैक और मोटर के आधार पर निर्धारित की जाती है. अगर किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर की ड्राइविंग रेंज अधिक होती है, तो उसमें बैटरी भी अधिक कैपेसिटी वाली होती है. इसीलिए कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत के मध्यम वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया है, जिसकी एक बार सिंगल चार्ज में रेंज 55 किलोमीटर से जाता है. यह भारतीय बाजार में किफायती कीमत पर उपलब्ध है.
इसमें 1.54 Kwh क्षमता वाली बैटरी मिलती है, जो की फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लेगी. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाली 55 किलोमीटर की रेंज से अपने छोटे-मोटे शहरी आवाजाही को पूरा किया जा सकता है.
कम कीमत में फीचर्स भी मिलते हैं लाजवाब
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल जो कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है. एंटी थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, स्पीडोमीटर, तीन रीडिंग मोड, अंदर सेट स्टोरेज, एलईडी हेडलाइट, टेल लाइट, turn सिग्नल लैंप, लो बैट्री इंडिकेटर, रिवर्स एसिस्ट, फ्रंट टेलीस्कोप सस्पेंशन, ड्रम ब्रेक, एलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर जैसे कई फीचर्स मिलते हैं.
कहां से खरीदे?
अब आपका सबसे बड़ा सवाल है यह होगा कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कहां से खरीदे? तो हम आपको बता दे की Komaki कंपनी पूरे देश में अपने सर्विस सेंटर का विस्तार कर रही है. आप अपने आप अपने नजदीकी Komaki शोरूम पर जाकर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप Komaki की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. इसकी वर्तमान में एक्स शोरूम कीमत 35,999 रुपए है.