इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में TVS का इलेक्ट्रिक स्कूटर सब पर भारी पड़ता हुआ दिख रहा है. OLA की शामत खड़ी करने के लिए TVS कंपनी ने अपने सबसे चहते इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube को हाल ही में नए बदलाव के साथ लांच किया था. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2 साल के बाद नए बदलाव लेकर आए हैं. कंपनी ने हाल ही में अपने टीवीएस आइक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो नए बैट्री पैक वेरिएंट के साथ लांच किया है. कंपनी के पोर्टफोलियो में TVS iQube के 5 वेरिएंट मौजूद है. ग्राहक अपनी जरूरत के अनुसार और बजट के आधार पर अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर का चुनाव कर सकते हैं.
यह पढ़े:- OLA का सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर देता है 195 KM की रेंज, 120km/H की टॉप स्पीड, कीमत मात्र इतनी
TVS iQube का सस्ता वेरिएंट लॉन्च
हाल ही में टीवीएस मोटर्स ने “IQube Electric Scooter” का सबसे सस्ता वेरिएंट लॉन्च किया है. अगर आप भी एक अच्छे और सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में है तो आइक्यूब का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए बेहतर हो सकता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोग आकर्षित डिजाइन के लिए खूब पसंद कर रहे हैं. कंपनी के इस सस्ते वेरिएंट में 2.2 kwh की लिथियम आयन बैट्री पैक दी है. आपको बता दे की कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 94,999 रूपए रखी है.
सबसे बड़ी बैट्री पैक के साथ लांच हुआ टॉप वैरियंट
टीवीएस कंपनी ने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में अब तक के सबसे बड़े बैट्री पैक के साथ अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है. टीवीएस का आइक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर 5.1 kwh क्षमता वाली लिथियम आयन बैट्री पैक के साथ उपलब्ध है. यह कंपनी का सबसे पावरफुल और सबसे ज्यादा रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है. हालांकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले थोड़ी ज्यादा हो सकती है. TVS कंपनी का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है, जो की 0 से 80% तक चार्ज होने में 4 घंटे का समय लेता है. TVS iQube ST के सबसे बड़े बैट्री पैक 5.1 kwh वेरिएंट की कीमत एक्स शोरूम कीमत ₹ 1 85 373 है.
इसके अलावा कंपनी के पोर्टफोलियो में 3.4 kwh क्षमता वाली बैटरी वेरिएंट मौजूद है, जो की सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को 0 से 80% तक चार्ज होने में 3 घंटे का समय लगता है. इस वेरिएंट की कीमत दिल्ली एक्स शोरूम 1,19,628 रूपए है.
जरूर और बजट के अनुसार खरीद सकते हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर
टीवीएस मोटर्स आपके लिए जरूर और बजट के अनुसार इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किए हैं. अगर आपका बजट कम है और रोजाना आप इलेक्ट्रिक स्कूटर से 70 से 80 किलोमीटर की यात्रा करते हैं, तो आपके लिए TVS iQube का बेस वेरिएंट सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है. जो कि आपको कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स के साथ आकर्षित डिजाइन देता है.