हीरो मोटर्स ने भारतीय बाजार में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किए हैं, लेकिन इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में अपनी यूनिक पहचान बनाने में कामयाब नहीं हुए. हीरो के इलेक्ट्रिक स्कूटर उतनी लोकप्रियता हासिल नहीं की, जितने भारतीय बाजार में हीरो के पेट्रोल बाइक और स्कूटर लोकप्रिय है. लेकिन अब हीरो कंपनी अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो को धीरे-धीरे बढ़ा रही है. कंपनी अपने लोकप्रिय पेट्रोल स्कूटर को अब इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं.
हीरो कंपनी जल्द ही भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में नई इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ दस्तक देने वाली है. बता दे की कंपनी अपने पेट्रोल स्कूटर हीरो डुएट-Hero Duet को अब इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च कर रही है. जिसे Hero Duet E के नाम से लॉन्च किया जाएगा. कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आम आदमी के बजट में तथा हाई परफार्मेंस, शानदार रेंज के साथ पेश किया जाएगा.अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदनेकी सोच रहे हैं,तो आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लांच होने का इंतजार कर सकते हैं.
OLA से भी कम होगी कीमत
वर्तमान में ओला इलेक्ट्रिक भारतीय बाजार में अपने किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच रही है. जिसके सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹70,000 है. हीरो की तरफ से आने वाला नया इलेक्ट्रिक स्कूटर को ₹1,00,000 से भी कम कीमत में लॉन्च किया जाएगा. बताया जा रहा है कि नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला को बड़ी टक्कर दे सकता है.
शानदार रेंज के साथ होगा लॉन्च
कंपनी अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर प्रयास कर रही है कि ग्राहकों को कम कीमत में अधिक फीचर्स और दमदार रेंज मिल सके. हीरो मोटर्स चाहती है कि OLA की तरह ही भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में अच्छी पकड़ बना सके. बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर में दमदार लिथियम आयन बैट्री पैक के साथ सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिल सकती है. हालांकि भारतीय बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाली रेंज से यह काफी ज्यादा है. लेकिन अभी तक कंपनी द्वारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है.
यह पढ़े:- 1 जून से बदल जाएंगे ट्रैफिक नियम, गाड़ी चालक हो जाएँ सावधान! 25,000 रुपये का सीधा लग सकता है फटका
जल्द हो सकता है लॉन्च
भारत के सभी टू व्हीलर निर्माता कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में पेश कर रही है. लेकिन हीरो मोटर्स की तरफ से काफी समय से कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश नहीं किया गया है. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि कंपनी अपने अच्छे प्रोडक्ट के साथ धमाकेदार एंट्री करने वाली है. कंपनी जल्द ही इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ दस्तक दे सकती है.