भारतीय मार्केट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है. देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर के बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनियां अपने सबसे पॉपुलर प्रोडक्ट को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च कर रही है. Kinetic Green कम्पनी ने भी अपने सबसे पुराने लोकप्रिय स्कूटर लूना को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च कर दिया है.
आपको याद होगा दादाजी वाले जमाने की लूना जो उस समय लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ करती थी. लेकिन समय और तकनीकी के साथ-साथ लूना-LUNA की जगह कई अन्य स्कूटर ने ले ली थी. लेकिन अब उन्हीं यादों को ताजा करने के लिए काइनेटिक ग्रीन कंपनी ने लूना को उसी डिजाइन के साथ इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च किया है, जो कि इस समय लोगों के बीच से काफी लोकप्रिय भी हो रही है. पुराने आकर्षक लुक के साथ कंपनी ने दमदार बैटरी पैक दिया है.
मिलते हैं ये शानदार व आकर्षक फीचर्स
Electric E-Luna में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एप कनेक्टिविटी, चार राइडिंग मोड ( इको, सिटी, स्पीड और स्पोर्ट), सेफ्टी लॉक, एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एक साइड-स्टैंड सेंसर, फ्रंट लेग गार्ड, साड़ी गार्ड, बैग हुक जैसे कई फीचर्स दिया है. इलेक्ट्रिक लूना में फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिलता है, वहीं पीछे की तरफ डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं. ब्रेकिंग सिस्टम में कांबी ब्रेकिंग सिस्टम का उपयोग किया गया है. वही 16 इंच के बड़े टायर के साथ 170 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.
Electric E Luna की बैटरी पैक और रेंज
कंपनी ने Electric Luna को दो बैट्री पैक वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें 2kWh और 1.7kWh बैटरी पैक शामिल है. 2kWh बैटरी क्षमता के साथ इलेक्ट्रिक लूना सिंगल चार्ज में 110 किलोमीटर की रेंज देता है. वही 1.7kWh बैटरी क्षमता के साथ 90 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. इन दोनों में चार्जिंग में लगने वाला समय क्रमशः 4 घंटे और 3 घंटे हैं.
व्यवसाय में है बहुत उपयोगी
अगर आपका कोई छोटा व्यवसाय है, जिसमें आपको सामान लाने ले जाने की आवश्यकता पड़ती है. तो ऐसे में Electric Luna आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. क्योंकि इसमें सामान रखने के लिए काफी जगह दी गई है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 150 किलोग्राम तक का सामान ले जा सकते हैं. इलेक्ट्रिक लूना के चेचिस को मजबूत स्टीलसे बनाया गया हैजो कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी मजबूती प्रदान करता है.
Electric E Luna चलेगी ₹9 में 110 किलोमीटर
कंपनी ने इलेक्ट्रिक लूना को रोजाना इस्तेमाल के हिसाब से तैयार किया है. कंपनी इलेक्ट्रिक लूना को लेकर दावा करती है कि इसकी रनिंग कास्ट महज 10 पैसे प्रति किलोमीटर है यानी कि आप ₹9 में करीब 100 किलोमीटर की दूरी तय कर पाएंगे. यही कारण है कि इलेक्ट्रिक लूना कम समय में लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुई है.
Electric E Luna की कीमत
कंपनी ने इलेक्ट्रिक लूना के 1.7kWh बैटरी पैक की कीमत ₹69,990 रखी है वही इसके 2kWh बैटरी पैक की कीमत ₹79,990 एक्स शोरूम रखी गई है. Electric E Luna को आप EMI प्लान की आसान किस्तों में खरीद सकते हैं.