भारत के 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जो गरीब लोगों का कार लेने का सपना करती है पूरा, जाने कीमत, रेंज और फीचर्स

भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहन गाड़ियों का विस्तार धीरे-धीरे हो रहा है. वहीं अब सभी सेगमेंट की इलेक्ट्रिक कारें भारतीय बाजार में पेश हो रही है. हालांकि अभी तक भारतीय बाजार में कुछ गिनी चुनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां ऐसी है जो आम आदमी के बजट में आती है. अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदना चाहते हैं, तो यहां पर हम भारत की सबसे सस्ती पांच इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

MG Comet EV

यह इलेक्ट्रिक गाड़ी भारत की सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक गाड़ी की लिस्ट में पहले स्थान पर है. यह साइज में छोटी होने के साथ-साथ डेली यातायात के लिए सुगम और सस्ता विकल्प है. इसमें दो दरवाजे हैं जिसमें कुल 4 लोग आराम से सफर कर सकते हैं. एमजी कॉमेट ईवी में 17.3kWh का लिथियम आयन बैटरी दी गयी है जो एक बार चार्ज करने एक के बाद 230 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. यह भारतीय बाजार में 6.99 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है.

वहीं इसके फीचर्स की बात कर तो इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ ही 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, iSmart के साथ 55 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स, 100 से ज्यादा वॉयस कमांड, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, डिजिटल ब्लूटूथ चाबी जैसे कई फीचर्स मिलते हैं.

Tata Tiago EV

टाटा मोटर्स द्वारा अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में बजट के साथ-साथ हाई परफार्मेंस वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी शामिल की है. टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो EV (Tata Tiago EV) है. जिसकी कीमत 7.99 लाख रुपये एक्स शोरूम है. इसमें 19.2kWh क्षमता वाली लिथियम आयन बैट्री पैक मिलती है, जो की सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. वहीं इसमें एक बड़ा बैटरी पैक 24 kWh वेरिएंट भी शामिल है, जो सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर की रेंज देता है.

Tata Punch EV

टाटा की Punch EV कार को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है. इसलिए यह टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. यह 25 kWh और 35 kWh बैटरी ऑप्शन के साथ आती है, जोकि सिंगल चार्ज में क्रमशः 315 km और 421 किलोमीटर रेंज देती है. Tata Punch EV की शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये तय की गई है. इसमें आपको सनरूफ का ऑप्शन भी मिलता है.

Citroen eC3 Electric Car

फ्रांसीसी वाहन निर्माता कंपनी सिट्रोएन भारत के इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत बनाने का प्रयास कर रही है. जिसके लिए कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक हैचबैक कार Citroen eC3 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार परफॉर्मेंस वाली इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की शुरुआती कीमत 11.50 लाख रूपए है. यह 29.2kWh क्षमता वाले बैटरी पैक के साथ आती है, जो सिंगल चार्ज में 320 किलोमीटर की रेंज देती है. वही इस इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 107 किलोमीटर प्रति घंटा है. कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक कार मात्र 6.8 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर की प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है.

Tata Tigor EV

टाटा मोटर्स में चार पहिया इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एक तरफा राज कर रखा है. हाल ही में 5 अगस्त 2024 को टाटा मोटर्स द्वारा नई इलेक्ट्रिक कार curvv EV लांच की गई थी. जिसके बाद से टाटा मोटर्स का इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो और ज्यादा मजबूत हो गया है. टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में सेडान इलेक्ट्रिक कर Tata Tigor EV भी शामिल है, जिसकी शुरुआती कीमत 12.49 लाख है. यह सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर की रेंज देती है. वहीं इसमें 26 kWh क्षमता वाली बैटरी पैक दी गई है.

Leave a Comment