इस समय लोगों को इलेक्ट्रिक स्कूटर एक किफायती विकल्प लग रहा है, क्योंकि भारत में पेट्रोल की कीमतों ने लोगों को परेशान कर रखा है. ऐसे में अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन भारतीय बाजार में उपलब्ध कई विकल्प होने की वजह से आप यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि आपको कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहिए.
मार्केट में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है जो कि आम आदमी के बजट से लेकर हाई परफार्मेंस वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर है. लेकिन अगर आप एक बजट में अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की तलाश में है, तो आपको हम यहां पर “Ampere Electric” के इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं, जो की सिंगल चार्ज में आपको 80 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है.
Ampere Magnus Pro Electric Scooter
Ampere Electric ने भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में Ampere Magnus Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है, जिसकी कीमतों में कंपनी ने हाल ही में ₹10000 की कटौती की है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आकर्षित डिजाइन, शानदार फीचर्स और बेहतरीन रेंज के साथ आता है. यह उन लोगों के लिए सबसे अच्छा विकल्प है जो रोजाना 70 से 80 किलोमीटर की यात्रा करते हैं.
Ampere Magnus Pro में कंपनी ने 1200 वाट के इलेक्ट्रिक मोटर के साथ ही 60V की क्षमता का लिथियम बैटरी का प्रयोग किया है। इसमें दो ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं, जिसमें इको और क्रूज शामिल है।
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 75 से 80 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देता है, जिसकी टॉप स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा है. इस स्कूटर को चार्ज होने में अधिकतम 6 घंटे का समय लगता है।
यह पढ़े:- गरीबों के बजट में आई यह सस्ती Electric Scooter, ऑफिस और घर के कामकाज के लिए सबसे उपयोगी
वहीं इसमें एलईडी हैडलैंप्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल,फोन चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट, यूएसबी चार्जर, एलईडी डीआएल, एंटी-थेफ़्ट अलार्म, डिटैचेबल बैटरी और अंडरसीट स्टोरेज में एलईडी लाइट दी गई हैं.
एम्पेयर मैग्नस प्रो (Ampere Magnus Pro) इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 73,990 रुपए एक्स शोरूम है. जो कि आम आदमी के बजट में है. आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फाइनेंस में भी खरीद सकते हैं. आपको कुछ डाउन पेमेंट के साथ हर महीने EMI देनी होगी.