जिस तरह से भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में हर बजट के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है, इसी तरह से अब इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर सेगमेंट में भी लगातार प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है. TATA से लेकर सभी फोर व्हीलर निर्माता कंपनियां देश में अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. वर्तमान में इलेक्ट्रिक कार में TATA Moters राज कर रही है.
यह पढ़े:- क़ीमत 80 हजार से कम, लॉन्च हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, रिमूवेबल बैटरी पैक के साथ मिलता है बहुत कुछ
अब “Maruti Suzuki” द्वारा भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एंट्री की पूरी तैयारी कर ली है. भारतीय बाजार में जल्द ही मारुति सुजुकी अपना अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार मॉडल लॉन्च करने वाली है. बताया जा रहा है कि 2025 के शुरुआत में कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार eWX कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करेगी. इसका मुकाबला, टाटा टियागो EV के साथ टाटा पंच EV और MG कॉमेट EV से होगा।
मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार eWX देश की सबसे अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक कार होने वाली है. जो की फुल चार्ज में 230 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी. मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को आधुनिक फीचर्स और बेहतरीन डिजाइन के साथ लॉन्च करेगा.
Suzuki eWX Car : डिजाइन
सुजुकी eWX का लुक दिखने में मौजूदा वैगनआर के जैसा है। इसका डिजाइन इसे ज्यादा खूबसूरत बनाता है। इसमें लंबे विंडो ग्लास दिए हैं। अट्रेक्टिव एलॉय व्हील इस कार का बेहद खूबसूरत बनाते हैं। कार के चारों तरफ नियोन बैंड की कलर थीम दिखाई देती है। इसके इंटीरियर की बात करें तो अंदर ग्रीन थीम मिलेगी। इसमें लंबी टच स्क्रीन मिलेगी। जो स्पीडोमीटर के साथ इन्फोटेनमेंट का काम भी करेगी। कार में पावर विंडो के स्विच नीचे की तरफ दिए हैं।
Suzuki eWX Car : कीमत
सुजुकी eWX की ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन मीडिया खबरों के मुताबिक यह इलेक्ट्रिक कार देश की अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक कार होगी, जो की 230 किलोमीटर की सिंगल चार्ज में रेंज देने वाली है.