नई डिजाइन और शानदार परफॉर्मेंस के साथ ई-मोबिलिटी ब्रांड Lectrix EV मार्केट में अपना नयाइलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है. इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को NDuro नाम दिया गया है. यह रोजाना यात्रा करने वाले लोगों के लिए एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर है. आइए इसकी खासियत जानते हैं।
NDuro इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को शहरी इलाकों के लिए बनाया है, जो लोग रोजाना डेली यात्रा के लिए घर या ऑफिस में इस्तेमाल कर रहे हैं. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट (NDuro 2.0, NDuro 3.0) के साथ लांच किया है, जिसमे अलग-अलग बैट्री कैपेसिटी और अलग-अलग रेंज मिलती है. ग्राहक अपनी जरूरत एवं बजट के अनुसार इलेक्ट्रिक स्कूटर का चुनाव कर सकते हैं.
NDuro 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर वेरिएंट में 2.3 kWh बैटरी दी गयी है, जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद 90 किलोमीटर की आईडीसी रेंज प्रदान करती है. NDuro 3.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर वेरिएंट में 3 Kwh क्षमता वाली बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 117 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है.
इन दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर के टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटा है. वही 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड सिर्फ 5.1 सेकंड में पकड़ने में सक्षम है.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें एडवांस स्मार्ट कनेक्टिविटी विकल्प दिया गया हैं। इसके अलावा हिल होल्ड, लाइव लोकेशन ट्रैकिंग, इमरजेंसी एसओएस, विस्तृत राइड एनालिटिक्स और रीयल-टाइम चोरी अलर्ट जैसे फीचर्स हैं।