भारत में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट की मांग इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि BMW जैसी बड़ी कंपनियां भी भारत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है. बीएमडब्ल्यू कंपनी भारत में अपना पहला प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है. BMW ने अपने पहले अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम “BMW CE 04” रखा है।
बता दे की 24 जुलाई 2024 को भारत में बीएमडब्ल्यू अपनी पहली प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दिसंबर 2022 में भारत में पेश किया था, लेकिन अब इसे लॉन्च किया जा रहा है. अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने में रुचि रखते हैं तो आपको बीएमडब्ल्यू के नए प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकारी लेनी चाहिए-
BMW CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर परफॉर्मेंस
BMW ने अपने पहले प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर में 8.9kWh क्षमता वाली लिथियम आयन बैट्री पैक का इस्तेमाल किया है, जिसके साथ 15kW, परमानेंट मैग्नेट, लिक्विड-कूल्ड सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ी है, जो की 42 bhp की अधिकतम पावर और 62Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.
BMW अपने पहले प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर दावा करती है कि यह एक बार फुल चार्ज में 130 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है. 2.6 सेकंड में 0 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ता में भी सक्षम है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. चार्जिंग समय की बात करें तो इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 4 घंटे से अधिक का समय लगता है.
फीचर्स है शानदार
बीएमडब्ल्यू ने अपने पहले प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी अलग डिजाइन दिया है. इसके चारों तरफ बड़े एप्रन और फ्लैट बॉडी पैनल लगाए गए हैं। इसके सीट का डिजाइन काफी आकर्षक है। फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन के साथ 10.25 इंच की टीएफटी डिस्पले मिलती है, जिसमें आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटी की सारी इनफार्मेशन देखने को मिलेगी. USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट, डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ ही तीन राइड मोड- इको, रेन और रोड मोड, डिस्क ब्रेक और ABS मानक, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और साइड-माउंटेड रियर मोनोशॉक, 15-इंच के पहियें, LED हेडलाइट्स, कीलेस एक्सेस, BMW Motorrad कनेक्टेड टेक और बहुत कुछ शामिल हैं।
BMW CE 04 कीमत
फिलहाल बीएमडब्ल्यू की तरफ से अपने नए प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत को लेकर कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है. 24 जुलाई 2022 को लांच होने के बाद बीएमडब्ल्यू अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों की जानकारी देगा.