Tata Curvv EV : जिस तरह से इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में OLA Electric ने अपना दबदबा बनाया हुआ है, वैसे ही इलेक्ट्रिक 4 व्हीलर सेगमेंट में टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपना दबदबा बनाया हुआ है. टाटा मोटर्स के पास भारत में होने वाली कुल इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में 70 पर्सेंट से अधिक हिस्सेदारी है। इलेक्ट्रिक कार बाजार में अपनी हुकूमत जमायें रखने के लिए अब इसी साल Tata Motors अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी, जिसका नाम टाटा कर्व ईवी (Tata Curvv EV) है. Curvv EV टाटा मोटर्स की इस साल की सबसे खास इलेक्ट्रिक कार होने वाली है, जिसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है.
वर्तमान में टाटा मोटर्स की उपलब्ध है यह इलेक्ट्रिक कार
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने इलेक्ट्रिक कार बाजार में अब तक 4 इलेक्ट्रिक कार Nexon.ev, Tiago.ev, Tigor.ev, Punch.ev (EV CAR) लॉन्च की है, जो बिक्री के मामले में सबसे आगे है. जनवरी 2024 में टाटा मोटर्स द्वारा Punch.ev को लांच किया गया था. टाटा की कर्व ईवी आने के बाद इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में टाटा की और ज्यादा मजबूत स्थिति होगी.
बताया जा रहा हा की सबसे पहले टाटा कर्व का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च होगा. इसके बाद टाटा इसका ICE वेरिएंट भी मार्केट में उतारेगी। पेट्रोल और डीजल वर्जन लेकर आएगी. उम्मीद है कि कर्व ईवी को इस साल फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया जा सकता है. टाटा कर्व का डिजाइन लग्जरी कार Lamborghini Urus S के जैसा है.
टाटा कर्व का कॉन्सेप्ट पहली बार 2022 में प्रदर्शित किया गया था, इससे पहले आईसी-इंजन कर्व ने 2023 ऑटो एक्सपो में अपनी शुरुआत की थी। कंपनी ने साल की शुरुआत में नई दिल्ली में हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में टाटा कर्व को शोकेस किया था।
फुल चार्ज में 500 किमी रेंज
टाटा मोटर्स अपनी अपकमिंग टाटा कर्व EV में हाई कैपेसिटी वाला बैट्री पैक दे सकती है, जो सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर से अधिक की ड्राइविंग रेंज ऑफर कर सकती है। टाटा Nexon.ev की बात करे तो कम्पनी इसमें 40.5 kWh का बैटरी पैक देती है जो सिंगल चार्ज में 465 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है. उम्मीद जताई जा रही है कि टाटा मोटर्स अपनी नई इलेक्ट्रिक कार में बड़ी बैट्री पैक के साथ पावरफुल मोटर का इस्तेमाल करेगी, जो की सबसे ज्यादा ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगी.
Tata Curvv EV के फीचर्स
टाटा की नई Curvv EV कंपनी के लिए गेम चेंजर साबित होगी. इसके लिए कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार में कई आधुनिक फीचर्स जोड़े जाएंगे, जोकि लोगों की सेफ्टी के साथ-साथ सवारी को आसान आसान और आरामदायक बनाएगी. जिसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टीपल एयरबैग, रिवर्स पैकिंग सेंसर्स, 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS जैसे फीचर्स शामिल हैं।