इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में हर दिन नए-नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होते हैं और यह भारतीय बाजार में कंपटीशन बढ़ा रहे हैं क्योंकि यह सस्ते कीमत पर बेहतरीन फीचर्स दे रहे हैं. हाल ही में भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक दोपहिया कोमाकी (Komaki) कंपनी ने अपना नई इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज लॉन्च किया है, जिसमें कुल 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर वेरिएंट मौजूद है.
Komaki MG प्रो लिथियम सीरीज
कोमाकीकंपनी ने भारतीय बाजार में MG प्रो लिथियम सीरीज के तहत 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर वेरिएंट लॉन्च किए हैं, जिनमें MG प्रो ली, MG प्रो V और MG प्रो प्लस शामिल है. इन इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने लिथियम आयन बैट्री पैक का इस्तेमाल किया है जो की ज्यादा रेंज देने में सक्षम होती है एवं सुरक्षित भी होती है.
सिंगल चार्ज में मिलती है 150 किलोमीटर की रेंज
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज में अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग रेंज मिलती है. Komaki MG प्रो लिथियम सीरीज के बेस वेरिएंट MG प्रो ली इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.75kwh क्षमता वाली बैटरी पैक दिया गया है, जो की सिंगल चार्ज में 75 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. वही MG प्रो V इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.2kwh क्षमता वाली बैटरी पैक मिलता है, जो 100Km की रेंज देता है, वही टॉप स्पेक वेरिएंट MG प्रो प्लस में 2.7kwh का बैटरी पैक मिलता है जो सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर की रेंज देता है.
मिलते हैं कई एडवांस फीचर्स
कोमाकी MG प्रो लिथियम सीरीज में लॉन्च किए गए इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इनमें एडवांस रिजन, पार्किंग असिस्ट, क्रूज कंट्रोल और रिवर्स असिस्ट के साथ वायरलेस कंट्रोल, डिजिटल मैट्रिक्स इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिमोट फंक्शन द्वारा लॉक, फ्रंट डिस्क ब्रेक, एक मरम्मत स्विच,ऑटो-रिपेयर फीचर, टेलीस्कोपिक शॉकर, सेल्फ-डायग्नोसिस, एंटी-थेफ्ट लॉक और मोबाइल चार्जिंग स्लॉट जैसे फीचर्स से लैस है।
एक्स-शोरूम कीमत
कोमाकी MG प्रो लिथियम के ली वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 59,99 रुपए
एमजी प्रो वी की कीमत 69,999 रुपए
कोमाकी एमजी प्रो लिथियम + वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 74,999 रुपए
इसके अलावा इन इलेक्ट्रिक स्कूटर के चार्जर के साथ 1 साल की वारंटी मिलती .है वही मोटर, बैटरी और कंट्रोलर पर 3 साल या 30000 किलोमीटर की वारंटी मिलती है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 4 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला ओला इलेक्ट्रिक, इधर एनर्जी, टीवीएस, बजाज जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ होने वाला है.