भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर एक्टिवा की लोकप्रियता के साथ अब होंडा ने Activa को इलेक्ट्रिक अवतार में भी लॉन्च कर दिया है. भारतीय मार्केट में होंडा का यह पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसके लिए काफी लोगों ने इंतजार किया है. यह पेट्रोल वर्जन के मुकाबले काफी स्टाइलिश लुक, दमदार परफॉर्मेंस और बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है. अगर आप भी आने वाले समय में अपनी फैमिली के लिए नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक एक बेहतरीन विकल्प बनता है. हालांकि भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर के कई विकल्प है, लेकिन यह बजट सेगमेंट में सबसे बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर है.
Activa इलेक्ट्रिक स्कूटर के शानदार फीचर्स
रिमूवेबल बैटरी : होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने रिमूवेबल बैटरी पर का इस्तेमाल किया है, जिसे आप निकालकर कहीं भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं. इससे ग्राहक को चार्जिंग से जुड़ी समस्याओं से काफी हद तक निजात मिलेगा.
H-स्मार्ट : एक्टिवा इलेक्ट्रिक होंडा की H-स्मार्ट फीचर के साथ आती है जिसमें स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट सेफ, स्मार्ट अनलॉक और स्मार्ट स्टार्ट फीचर शामिल है.
होंडा रोडसिंक डुओ स्मार्टफोन एप्लिकेशन : इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कनेक्ट करने के लिए होंडा ने अपनी मोबाइल एप्लीकेशन “होंडा रोड सिंक डुओ स्मार्टफोन” शुरू की है, जो कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाली 7 इंच की टीएफटी स्क्रीन के साथ कनेक्ट रहती है. यह ऐप राइडर को स्कूटर से कनेक्टेड और अपडेटेड बने रहने में मदद करती है।
टॉगल स्विच : इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के हेंडलबार पर दिए गए डोंगल स्विच की मदद से आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाली स्क्रीन को कंट्रोल कर सकते हैं, इसमें दिन और रात के मोड मिलते हैं.
बैटरी रेंज और परफॉर्मेंस
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दमदार परफॉर्मेंस के लिए 1.5 kWh क्षमता वाली दो रिमूवेबल बैट्री पैक दी गई है, जो कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल चार्ज में 102 किलोमीटर की रेंज का काम करेगी. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी इलेक्ट्रिक मोटर अधिकतम 4.2 किलो वॉट का पावर आउटपुट देगी. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन रीडिंग मोड मिलते हैं, जिसकी मदद से आप अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को कंट्रोल कर सकते हैं.
क्या है क़ीमत ?
होंडा कंपनी ने अपने एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च तो कर दिया है लेकिन अभी तक कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. कंपनी के दी गई जानकारी के मुताबिक एक जनवरी 2025 के दिन होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों से पर्दा उठाया जाएगा. और एक जनवरी से ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू की जाएगी. इसकी डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू होगी.