ताज़ा ख़बर ऑटोमोबाइल सरकारी योजना गेजेट्स बिजनेस मनोरंजन IPL 2025 शिक्षा

अब निकलेगी OLA-TVS की हेकड़ी! मार्केट में आ गया 71,500 रुपये में 100KM रेंज देने वाला नया इलेक्ट्रिक स्कूटर

Published On -
Follow Me

इलेक्ट्रिक स्कूटर का बाजार लगातार बढ़ता जा रहा है. नई-नई इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च हो रहे हैं और इसी के साथ मार्केट में प्रतिस्पर्धा यानी कंपटीशन भी बढ़ता जा रहा है. वैसे तो इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में OLA, TVS, Bajaj जैसी कंपनियों का साम्राज्य है. लेकिन फिर भी नए-नए स्टार्टअप कंपनियां दमदार परफॉर्मेंस, शानदार फीचर्स और किफ़ायती कीमत पर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च कर रहे हैं, जो की ओला टीवीएस जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

हाल ही में 12 नवंबर 2024 को बाजार में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हुआ है. जोकि इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ZELIO Ebikes द्वारा लॉन्च किया गया है. अगर आप भी एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में डिटेल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

यह जरुर पढ़े:- TATA Nano और Alto को छोड़ो! सस्ते में घर ले जाओ Bajaj की यह कार, 43 km का माइलेज

Zelio X-Men 2.0 Electric Scooter

ZELIO Ebikes द्वारा भारतीय बाजार में X-Men 2.0 नाम से अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में नए फीचर्स और नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. यह कुल चार अलग-अलग वेरिएंट के साथ लांच हुआ है, जो की शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों के लिए डेली राइड की जरूरत को पूरा करता है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो की स्कूल कॉलेज, ऑफिस आने जाने और सिटी ट्रैवल के लिए उपयोग के लिए लेना चाहते हैं.

X-MEN 2.0 एक लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है. ड्राइविंग रेंजकी बात करें तो कंपनी दावा करती है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. इन इलेक्ट्रिक स्कूटर वेरिएंट में लिथियम-आयन और लीड-एसिड प्रकार की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है.

Zelio X-Men 2.0 Electric Scooter

चार्जिंग समय की बात करें तो लिथियम आयन बैटरी मॉडल को चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है. वही लीड-एसिड बैटरी मॉडल को चार्ज करने में 8 से 10 घंटे का समय लगता है.

कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर यह भी दावा करती है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने में ज्यादा से ज्यादा 1.5 यूनिट बिजली खपत करता है. इसका मतलब यह हुआ कि आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ₹7 में करीब 100 किलोमीटर चला सकते हैं.

यह जरुर पढ़े:- TATA Nano और Alto को छोड़ो! सस्ते में घर ले जाओ Bajaj की यह कार, 43 km का माइलेज

इसके साथ ही हम इसके फीचर्स के बारे में जानकारी दे तो इसमें आगे और पीछे की तरफ डिस्क ब्रेक दिया गया है, आगे वाले पहिए में एलॉय व्हील मिलता है. सस्पेंशन सेटअप की बात कर तो फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पीछे स्प्रिंग-लोडेड शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन दिए गए हैं.

इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एंटी थेफ्ट अलार्म, पार्किंग स्विच, रिवर्स गियर, USB फोन चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल डिस्प्ले, ऑटो-रिपेयर स्विच, सेंट्रल लॉकिंग जैसे कई फीचर्स दिए गये है.

लीड-एसिड बैटरी वैरिएंट

● 60V 32AH: कीमत 71,500 रुपये

● 72V 32AH: कीमत रु. 74,000

लिथियम-आयन बैटरी वैरिएंट

● 60V 30AH: कीमत 87,500 रुपये

● 74V 32AH: कीमत 91,500 रुपये

आपके काम की ख़बर

Leave a comment