भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग को पूरा करने के लिए इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में हर दिन नई-नई इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनियां एंट्री कर रही है. और भारतीय बाजार में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर रही है.
यहां पर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी Kick EV के बारे में बात कर रहे हैं, जिसने अपना यूनिक डिजाइन वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर Smassh भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिजाइन मार्केट में उपलब्ध अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर से अलग है, जिसके कारण यह Kick EV Smassh अपनी एक अलग पहचान बनाता है.
मिलती है सिंगल चार्ज पर 160 किलोमीटर की रेंज
Kick EV Smassh इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 160 किलोमीटर की रेंज देता है. जो की सबसे अच्छा है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो बैट्री पैक 2.6 kWh/ 3.7kWh Lithium Ion वेरिएंट के साथ लांच किया है. इसके दूसरे बैट्री पैक वेरिएंट की रेंज 130 किलोमीटर है.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटा है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को नॉर्मल चार्जर से फुल चार्ज करने पर 3.5 घंटे का समय लगता है.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स के बात करें तो इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम, ड्यूल ड्रम ब्रेक, हाइड्रोलिक सस्पेंशन, एलइडी लाइट्स, ऐप कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Kick EV Smassh : कीमत
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में उपलब्ध अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर से थोड़ा महंगा हो सकता है. यह दो बैट्री पैक वेरिएंट के साथ आता है, जिसमें बेस वेरिएंट की कीमत ₹150,320 रूपए है और वही टॉप वैरियंट की कीमत ₹170,570 है. खास बात यह है कि कंपनी ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और मोटर पर 5 साल की वारंटी और 1,00,000 किलोमीटर तक की वारंटी देता है.