पिछले कुछ सालों से भारत में इलेक्ट्रिक सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है. बढ़ते इलेक्ट्रिक सेगमेंट को देखते हुए भारत के सभी प्रमुख दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपने उत्पाद भारतीय बाजार में पेश कर रही है. ऐसे में अब भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी की कंपनी जिओ रिलायंस इंडस्ट्री भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एंट्री करने की तैयारी कर रहे हैं.
पिछले कुछ महीनो से इंटरनेट पर “Jio Electric Scooter” को लेकर काफी खबरें प्रकाशित हुई है. यह खबर भी सामने आई थी की एलन मस्क के भारत के दौरें में मुकेश अंबानी के साझेदारी के साथ इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एंट्री करेंगे. लेकिन एलॉन मस्क के भारत दौरे को कैंसिल करने के बाद यह खबर थोड़ी फीकी पड़ गई है.
यह पढ़े:- गरीबों के बजट में आई यह सस्ती Electric Scooter, ऑफिस और घर के कामकाज के लिए सबसे उपयोगी
खबरों में बताया जा रहा है कि टेलीकॉम सेक्टर में धूम मचाने के बाद अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी मुकेश अंबानी अपनी धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं. मुकेश अंबानी काफी कम कीमत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में पेश करने वाले हैं. अगर ऐसा होता है तो भारत में प्रमुख इलेक्ट्रिक टू व्हीलर विक्रेता OLA, Ather और TVS जैसी कंपनियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है.
Jio Electric Scooter होगा सबसे खास
इंटरनेट पर फैल रही खबरों के मुताबिक JIO Electric Scooter लांच होने के बाद सभी रिकॉर्ड तोड़ने वाला है. इलेक्ट्रिक स्कूटर को किफायती कीमत, बेहतरीन रेंज और पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ लांच करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि जिओ का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर की रेंज देगा. हालांकि वर्तमान में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में 200 किलोमीटर की रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद नहीं है.
खबरों की सत्यता की जांच
इंटरनेट पर फैल रही Jio Electric Scooter की खबरों को जब फैक्ट चेक किया गया, तब यह नतीजा सामने आया कि मुकेश अंबानी की कंपनी जिओ रिलायंस इंडस्ट्री द्वारा फिलहाल कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च नहीं किया जा रहा है. इंटरनेट पर जिओ इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर फर्जी खबरें शेयर की जारी है. हालांकि अगर जिओ कंपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एंट्री करती है, तो हम सबसे पहले आपको सटीक जानकारी हमारे व्हाट्सएप के माध्यम से देंगे.