सस्ते हुए यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, कंपनी ने की घोषणा, सिर्फ ₹49999 में खरीद पाएंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा बढ़ाते जा रही है। एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च हो रहे हैं। जहां पर एक तरफ ओला इलेक्ट्रिक अपने पोर्टफोलियो में बेहद ही सस्ते दामों वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल पेश कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ दूसरी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनियां भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में कटौती कर रही है। ताकि भारतीय बाजार में ग्राहकों के पास अफॉर्डेबल कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेहतरीन विकल्प उपलब्ध हो।

भारतीय बाजार में सस्ते कीमत पर इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध करवाने के लिए OPG मोबिलिटी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को सस्ता करने का ऐलान किया है, OPG मोबिलिटी जिसे पहले Okaya EV के नाम से जाना जाता था। OPG मोबिलिटी कंपनी के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹49 999 रुपए एक्स शोरूम है, जो कि भारतीय बाजार में सबसे अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। अगर आप भी एक अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाह रहे हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर हुए हैं सस्ते

OPG मोबिलिटी कम्पनी के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी की इलेक्ट्रिक टू व्हीलर स्कूटर रेंज  ‘Ferrato’ इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में कटौती की गई है। इस सीरीज में Ferrato Faast F4, Ferrato Faast F2F, 5 Ferrato Freedum LI और Ferrato जैसे अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है, जिनकी कीमतों को घटाने का ऐलान कंपनी ने कर दिया है।

Ferrato सीरीज के इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹49 999 रुपए से शुरू होकर 1,54,999 रूपए कीमत तक जाती है। ग्राहक अपनी आवश्यकताओं के अनुसार एवं बजट के अनुसार इलेक्ट्रिक स्कूटर का विकल्प चुन सकते हैं।

OPG फेराटो टू-व्हीलर की नई कीमतें

फेराटो मॉडलनई कीमत
फेराटो फ्रीडम LA49,999 रुपए
फेराटो क्लासिक59,999 रुपए
फेराटो फ्रीडम LI69,999 रुपए
फेराटो फास्ट F2F79,999 रुपए
फेराटो फास्ट F2T89,999 रुपए
फेराटो फास्ट F2B89,999 रुपए
फेराटो फास्ट F31,04,999 रुपए
फेराटो फास्ट F41,09,999 रुपए
फेराटो मोटो फास्ट1,33,999 रुपए
फेराटो डिसरप्टर1,54,999 रुपए

Leave a Comment