ताज़ा ख़बर ऑटोमोबाइल सरकारी योजना गेजेट्स बिजनेस मनोरंजन IPL 2025 शिक्षा

2 महीने पहले हुई लॉन्च, अब देश की पहली पसंद बनी ये इलेक्ट्रिक कार, TATA, महिंद्रा के छुटे पसीने

Published On -
Follow Me

भारत में इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर सेगमेंट भी काफी तेजी से विस्तार हो रहा है. यही कारण है कि कार निर्माता कंपनियां पेट्रोल कार के मुकाबले अब इलेक्ट्रिक कारों पर ज्यादा ध्यान दे रही है और भारतीय बाजार में लगातार इलेक्ट्रिक कारे लॉन्च कर रही है. और लोग इलेक्ट्रिक कारों को पसंद भी कर रहे हैं. इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि हाल ही में लांच हुई एमजी विंडसर EV महज 2 महीने के अंतराल में ही देश की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार बन चुकी है. यह कार बिक्री के मामले में पिछले महीने टाटा महिंद्रा जैसी बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनियों की कारों को पीछे छोड़ दिया है.

11, सितंबर को लॉन्च हुई थी MG Windsor EV

आपकी जानकारी के लिए बता दे की MG मोटर इंडिया कंपनी द्वारा अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार MG Windsor EV को 11 सितंबर 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. लॉन्च होते ही इस इलेक्ट्रिक कार ने भारतीय बाजार में अपना कारनामा दिखाना शुरू कर दिया और अक्टूबर 2024 में MG Windsor EV की 3116 यूनिट बिक्री हुई. इसी के साथ यह भारत की टॉप सेलिंग इलेक्ट्रिक कार बन चुकी है. बिक्री के मामले में एमजी विंडसर EV ने टाटा नेक्सन EV, पंच EV, टियागो EV, टिगोर EV और लेटेस्ट लॉन्च हुई कर्व EV को भी पीछे छोड़ दिया है।

MG Windsor EV रेंज और बैटरी 

सबसे पहले हम इसके पावरट्रेन के बारे में बात करते हैं तो एमजी विंडसर EV  में 38kWh क्षमता वाली बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो 136bhp की अधिकतम पावर और 200Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है. कंपनी का कहना है कि यह बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 332 किलोमीटर की रेंज देती है. इसमें चार ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं जोकी इको+, इको, नॉर्मल और स्पोर्ट है.

धांसू फीचर्स से लैस है MG Windsor EV

इसमें 15.6-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, रियर एसी वेंट्स, वायरलेस फोन मिररिंग, 360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 8.8-इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, माउंटेड कंट्रोल के साथ एक फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील के अलावा मल्टीप्ल एयरबैग का ऑप्शन भी मिलते है.


आपके काम की ख़बर

Leave a comment