ताज़ा ख़बर ऑटोमोबाइल सरकारी योजना गेजेट्स बिजनेस मनोरंजन IPL 2025 शिक्षा

OLA की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल जल्द होगी लॉन्च, यह होगी ओला की पहली इलेक्ट्रिक बाइक, देखिये

Published On -
Follow Me

OLA कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल का नया रिवॉल्यूशन लेकर आई है. हर महीने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने के मामले में ओला इलेक्ट्रिक सबसे पहले स्थान पर है. ऐसे में कंपनी नए-नए आविष्कारों के साथ भारत में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश कर रही है, जो कि लोगों को हैरान कर रहे हैं. अब ओला कंपनी नए कांसेप्ट के साथ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

यह पढ़े:- OLA को जल्द पीछे छोड़ेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर! सिंगल चार्ज में देता है 212 किलोमीटर की रेंज

2023 में OLA Electric ने अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की झलक दिखाई थी. इसके बाद से कई लोगों को ओला के इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च होने का इंतजार है. फिलहाल खबरें आ रही है कि ओला कंपनी 2026 में अपनी पहली मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

कंपनी ने पोर्टफोलियो में शामिल की 4 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल

ओला कंपनी ने भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में अपना कब्ज़ा किया हुआ है. ओला कंपनी के पास इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट का करीब 50% मार्केट हिस्सा है. हर महीने सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने का रिकॉर्ड भी कंपनी के पास है. ऐसे में अब कंपनी चाहती है कि इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में भी 30% से ज्यादा मार्केट शेयर पर कब्जा कर सके. इसके लिए कंपनी अपने पोर्टफोलियो में 4 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल शामिल किया है, जिसमें डायमंडहेड, एडवेंचर, रोडस्टर और क्रूजर मॉडल नाम से पहले ही पेश कर चुकी है.

यूनिक होगी ओला की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल

ओला ने 2023 में अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की झलक दिखाई थी. जोकि यूनिक डिजाइन और पावरफुल लग रही थी. ओला की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल दिखने में एक स्पोर्ट्स बाइक की तरह दिखाई देती है. ओला की नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल यूनिक डिजाइन के साथ लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगी. ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ने हाल ही में तीन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की डिजाइन और एक रिमूवेबल इलेक्ट्रिक बैटरी का पेटेंट दर्ज किया है. इसका मतलब है जल्द ही कंपनी कुछ अलग भारतीय बाजार में पेश करने वाली है.

आपके काम की ख़बर

Leave a comment