ताज़ा ख़बर ऑटोमोबाइल सरकारी योजना गेजेट्स बिजनेस मनोरंजन IPL 2025 शिक्षा

गरीबों के बजट में आई 120KM रेंज वाली Komaki XGT X On इलेक्ट्रिक स्कूटर, क़ीमत मात्र 40,000

Published On -
Follow Me

एक अच्छे फीचर्स के साथ कम बजट वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना सब चाहते हैं, लेकिन इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में आम आदमी के बजट में आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर गिने-चुने ही है. हालांकि कई कंपनियां ऐसी भी है जो इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में अच्छे प्रोडक्ट लोगों के सामने पेश किए हैं. जिनमें से एक कंपनी “Komaki प्राइवेट लिमिटेड” है, जो कि भारत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर काफी मशहूर है. कोमाकी  कंपनी गरीबों के बजट में आने वाले कई इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर चुकी है, जिनमे से एक है Komaki XGT X One Electric Scooter!

Komaki XGT X1 Electric Scooter कम्पनी का बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर है. जोकि पांच अलग-अलग वेरिएंट के साथ में उपलब्ध है। इसमें 48 V, 28 Ah, 60 V, 28 Ah, 51 V, 27 Ah, 51 V, 33 Ah वेरिएंट उपलब्ध है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत ₹47 400 एक्स शोरूम कीमत है, वहीं इसके टॉप वैरियंट की कीमत 78,920 है. जिसकी सिंगल चार्ज रेंज 120 किलोमीटर है.

यह पढ़े:- यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं है किसी से कम! 170Km के रेंज कम कीमत के साथ

Komaki XGT-X1 में टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, एक एंटी-थेफ्ट लॉक सिस्टम, बड़ा बूट स्पेस, एक स्मार्ट डैश मिलता है। इसमें दिया गया सेंसर स्कूटर को दूर से लोकेट करने में मदद करता है। साथ ही इसे दूर से ही लॉक किया जा सकता है। Komaki XGT X One का चार्जिंग टाइम 6-8 Hours है और एक बार चार्ज होने पर यह 100-120 KM दौड़ती है।

आपके काम की ख़बर

Leave a comment