ताज़ा ख़बर ऑटोमोबाइल सरकारी योजना गेजेट्स बिजनेस मनोरंजन IPL 2025 शिक्षा

OLA Holi Discount Offer: बजाज, TVS की बादशाहत खत्म करने OLAने होली पर इलेक्ट्रिक स्कूटर को किए सस्ते

Published On -
Follow Me
OLA Holi Discount Offer

ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) की बिक्री में पिछले कुछ महीनो में काफी गिरावट आई है। और फिर से इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में अपना दबदबा बनाने लिए होली के त्योहार पर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर डिस्काउंट ऑफर का ऐलान कर दिया है। इस ओला के डिस्काउंट ऑफर का लाभ लेकर आप सस्ते कीमत पर इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने घर ले जा सकते हैं। चलिए जानते हैं कि OLA Holi Discount Offer के तहत कौन-कौन से इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल पर कितने रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।

OLA S1 रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर Holi Discount Offer

ओला इलेक्ट्रिक के द्वारा अपने ग्राहकों को होली के अवसर पर अपने चुनिंदा इलेक्ट्रिक स्कूटर पर डिस्काउंट ऑफर का ऐलान किया है। शायद यह इसलिए भी किया गया है क्योंकि पिछले दो महीना से ओला इलेक्ट्रिक कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री का ग्राफ कम होता जा रहा है। जानकारी के लिए बता दे कि पिछले महीने यानी फरवरी में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बिक्री के मामले में चौथी स्थान पर रही थी।

कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की कमी को देखते हुए ग्राहकों को S1 Air पर 26,750 रुपए और S1 X+ (जनरेशन 2) पर 22,000 रुपए तक की छूट दे रही है। ओला होली डिस्काउंट ऑफर के बाद इन इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल की कीमत 89,999 रुपए और 82,999 रुपए हो गई है।

ओला कंपनी के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में S1 सेकंड जेनरेशन और थर्ड जनरेशन के इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 69,999 रुपए से लेकर 1,79,999 रुपए (फेस्टिव छूट के बाद) के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है। इसके अलावा ओला इलेक्ट्रिक अपने ग्राहकों को अन्य लाभ भी उपलब्ध करवा रही है जैसे कि एक्सटेंडेड वारंटी को आदि कीमत पर ग्राहक खरीद सकते हैं।

Ola S1 3rd Gen portfolio

ओला इलेक्ट्रिक ने कुछ दिनों पहले अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में ओला S1 की थर्ड जनरेशन इलेक्ट्रिक स्कूटर की सीरीज लॉन्च की थी। जिसमें थर्ड जनरेशन सीरीज में सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल S1 Pro+ दो बैट्री पैक 5.3kWh और 4kWh के साथ आता है.  जिनकी कीमतें क्रमशः 1,85,000 रुपए और 1,59,999 रुपए है। वही S1 Pro में 4kWh और 3kWh बैटरी ऑप्शन मिलते है, जो क्रमशः 1,54,999 रुपए और 1,29,999 रुपए कीमत पर उपलब्ध है।

आपके काम की ख़बर

Leave a comment