भारतीय बाजार में एक सस्ता, अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलना बेहद मुश्किल है। क्योंकि भारतीय बाजार में मौजूद अधिकतर इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹1,00,000 से अधिक ही होती है। जिनको मिडिल क्लास परिवार अफोर्ड नहीं कर पाते हैं। लेकिन अब बजाज ऑटो ने भारतीय मार्केट में Chetak का सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। जो शानदार डिजाइन, बेहतरीन फीचर्स और कीमत में काफ़ी सस्ता होगा। बजाज चेतक के नए वेरिएंट को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है।
क्या कुछ होगा नया बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को सस्ता बनाने के लिए कंपनी कई फीचर्स में कटौती कर सकती है, जैसे कि सस्ते चेतन वेरिएंट में नई एलइडी हैडलाइट और टेललाइट सेटअप देखने को मिल सकता है। मिलने वाले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में भी चेंज देखने को मिलेंगे। हालांकि कंपनी इसकी डिजाइन और लुक में कोई भी बदलाव नहीं करने वाली है क्योंकि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में अपनी यूनिक डिजाइन एवं 90 की दशक की लोकप्रियता के साथ लोगों की पसंद बनी हुई है।
बैटरी, परफॉर्मेंस, रेंज, टॉप स्पीड
कंपनी कीमत को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर के परफॉर्मेंस में कंप्रोमाइज कर सकती है। जैसा कि मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इसमें हब माउंटेड मोटर दी जाएगी, जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 50 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देने में सक्षम होगी। बैटरी रेंज की बात कर तो इसकी बैटरी को एक बार फूल चार्ज होने पर 60 से 80 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी। हालांकि वर्तमान में आने वाले सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है तो उम्मीद यह है यह भी है कि कंपनी इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देगी।
Chetak के आने वाले सस्ते वेरिएंट में मिलने वाले सस्पेंशन सेटअप में फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉक्स और पीछे में डुअल शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन मिल सकते हैं। वहीं फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक सेटअप मिल सकता है। 12 इंच के टायर दिए जाएंगे।
क्या हो सकती है कीमत?
जैसा कि बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर पोर्टफोलियो को देखा जाए तो पोर्टफोलियो में पहले से ही ₹1,00,000 से ऊपर की कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है। वहीं भारतीय बाजार में ₹1,00,000 से ऊपर के कई विकल्प ग्राहकों के पास उपलब्ध है। हालांकि अब बजाज कम्पनी सस्ते वेरिएंट पर फोकस कर रही है। तो इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ₹80,000 की कीमत पर लॉन्च कर सकती है, जो की सभी के लिए एक किफायती विकल्प होगा।