पिछले कुछ महीनो में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को पछाड़कर बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर पहले स्थान पर रहा है और यह बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर लोगों के बीच काफी लोकप्रिय भी हो रहा है। यही कारण है कि लोगों की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर पहली पसंद बनता जा रहा है। अगर आप भी बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाह रहे हैं, तो आपके लिए यह शानदार अवसर होने वाला है क्योंकि 31 मार्च 2025 के बाद यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ₹10,000 महंगा हो सकता है, चलिए जानते हैं कैसे?
पीएम ई-ड्राइव सब्सिडी
इलेक्ट्रिक व्हीकल पर ग्राहकों को सब्सिडी देने हेतु भारत सरकार द्वारा पीएम ई ड्राइव सब्सिडी योजना चलाई जा रही है, जिसकी वैद्यता 31 मार्च 2025 को खत्म होने जा रही है। वर्तमान में इस योजना के माध्यम से इलेक्ट्रिक टू व्हीलर वाहनों पर ₹10,000 तक का फायदा मिल रहा है। यदि आप भी देश का नंबर-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak को खरीदने की सोच रहे हैं तो कंपनी के मुताबिक 31 मार्च तक ₹10000 के फायदे के साथ खरीद सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी जीरो EMI का ऑप्शन भी ग्राहकों को उपलब्ध करवा रही है।
इलेक्ट्रिक 2W सेल्स फरवरी 2025
कंपनी | सेल्स |
बचाज चेतक | 21,335 यूनिट |
TVS आईक्यूब | 18,746 यूनिट |
एथर एनर्जी | 11,788 यूनिट |
ओला इलेक्ट्रिक | 8,647 यूनिट |
ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी | 3,700 यूनिट |
विडा (हीरो मोटोकॉर्प) | 2,677 यूनिट |
बजाज चेतक 35 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर
नई प्लेटफार्म के साथ बजाज ने अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई 35 सीरीज के इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च की है। इस प्लेटफार्म के खास बात यह है कि इसमें बैट्री पैक को अंडरफ्लोर में इंटीग्रेटेड किया गया है, जिसके माध्यम से इलेक्ट्रिक स्कूटर के वजन और हैंडलिंग में बेहतर प्रदर्शन मिलता है और साथ में ही अंडर-सीट स्टोरेज भी काफी ज्यादा निकलता है। इस नए बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी ज्यादा बेहतर एवं परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी को सुनिश्चित करता है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर दावा करती है कि यह 153 किलोमीटर सिंगल चार्ज में रेंज देने में सक्षम है, जिसमें 3.5 किलो वॉट की बैटरी मिलती है।