ताज़ा ख़बर ऑटोमोबाइल सरकारी योजना गेजेट्स बिजनेस मनोरंजन IPL 2025 शिक्षा

OLA, TVS iQube और Chetak की ख़बर लेने के लिए लॉन्च होगा BGauss RUV350 इलेक्ट्रिक स्कूटर, होगा सबसे अलग, जानिए

Published On -
Follow Me

भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी BGauss अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय मार्केट में उतारने जा रही है. कंपनी 25 जून को अपना दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर BGauss RUV350 लॉन्च करेगी. बताया जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में मौजूद सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर से अलग होगा. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर कंपनी दावा करती है कि यह भारत का पहला Recreational Utility Vehicle (RUV) है।

फिलहाल कंपनी के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में C12 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है, जो की तीन वेरिएंट में आता है. अब कम्पनी का दूसरा स्कूटर RUV350 को स्टाइलिश डिजाइन, आधुनिक टेक्नोलॉजी और आसान चार्जिंग के साथ लॉन्च किया जाएगा. कपनी का कहना है की वह अपनी स्कूटर बनाने में काफी रिसर्च और डेवलपमेंट करता है।

इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन की बात करें तो इसके सामने की हिस्से में डीआरएल के साथ हेक्सागोनल हैडलैप दिए गए हैं, जिसके साथ दोनों ओर टर्न इंडिकेटर्स जोड़े गए हैं. सिंगल-पीस सीट, फ्लैट फ़्लोरबोर्ड, साड़ी गार्ड और गोलाकार आकार के टेललैंप शामिल हैं.  इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खास बात इसके एलॉय व्हील है जो की अन्य स्कूटरों की तुलना में आकार में बड़े हैं. जिसे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर हर तरह के रास्तों पर चलने में आसानी होगी.

लेकिन अभी तक कंपनी ने बैटरी, मोटर या चार्जिंग टाइम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। हालाँकि, यह देखना बाकी है कि RUV350 कितने बैटरी विकल्पों के साथ आएगी.

आपके काम की ख़बर

Leave a comment