ताज़ा ख़बर ऑटोमोबाइल सरकारी योजना गेजेट्स बिजनेस मनोरंजन IPL 2025 शिक्षा

BAJAJ ने लॉन्च किया Chetak Electric Scooter का Special Edition, कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स, Amazon से खरीदें

Published On -
Follow Me

बजाज कंपनी भारत में अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का लगातार विस्तार कर रही है. पिछली कुछ दिनों पहले बाजार में किफ़ायती इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग को देखते हुए BAJAJ Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर का सस्ता वेरिएंट Chetak 2901 लॉन्च किया था, जिसकी कीमत ₹1 लाख रूपए से कम थी. अब बजाज ऑटो ने अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्च किया है.

बजाज ने “Chetak 3201 Special Edition (चेतक 3201 स्पेशल एडिशन)” के नाम से चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट लॉन्च किया है. कंपनी ने यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म अमेजॉन के साझेदारी में पेश किया है. और ग्राहक विशेष रूप से अमेजॉन की ऐप या आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. चलिए जानते हैं बजाज चेतक के नए वेरिएंट में क्या खास है.

Chetak 3201 Special Edition

बजाज चेतक 3201 स्पेशल एडिशन स्कूटर के लुक में बदलाव देखने को मिलेंगे. हालांकि डिजाइन पहले की तरह ही समान है. यह केवल एक कलर  ब्रुकलिन ब्लैक में उपलब्ध है. वही इस नए स्पेशल एडिशन में सीट में भी बदलाव देखने को मिला है, जिसमें टोन-ऑन-टोन एम्बॉस्ड डेकल्स और क्विल्टेड सीट्स दी गयी है.

रेंज और टॉप स्पीड

बजाज चेतक की नई स्पेशल एडिशन में परफॉर्मेंस में काफी बदलाव किया गया है. यह नया वेरिएंट सिंगल चार्ज में 136 किलोमीटर की प्रमाणित रेंज देता है, जिसकी टॉप स्पीड 73 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह IP 67 रेटेड है, जिसपर पानी धूल मिट्टी आदि का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.

Bajaj Chetak 3201 Special Edition फीचर्स

बजाज चेतक के स्पेशल एडिशन के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटो हजार्ड लाइट, डिस्क ब्रेक, एलॉय व्हील, LED लाइटिंग, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, मेटल बॉडी पैनल, बैटरी IP67 वॉटरप्रूफिंग, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, कॉल अलर्ट और कस्टमाइजेबल थीम के साथ कलर्ड TFT डिस्प्ले, फॉलो मी होम लाइट और ब्लूटूथ ऐप कनेक्टिविटी दी गई है।

क़ीमत

Chetak 3201 Special Edition की एक्स-शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपए तय की गई है। ये कीमत EMPS-2024 स्कीम के साथ है। ये इंट्रोडक्टरी प्राइस है, जो बाद में 1.40 लाख रुपए हो जाएगी। खास बात ये है कि ग्राहक इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से भी खरीद पाएंगे।

आपके काम की ख़बर

Leave a comment